October 5, 2025
Latest

क्वेटा में फ्रंटियर कांस्टेबुलरी मुख्यालय के पास बड़ा धमाका, 10 की मौत, 32 घायल

0
0
0

राष्ट्रपति बोले- तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों का हाथ


NEWS1UP

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में मंगलवार को फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (FC) मुख्यालय के पास एक भीड़भाड़ वाले इलाके में बड़ा धमाका हुआ। हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हादसा कैसे हुआ

क्वेटा के एसएसपी मोहम्मद बलोच के मुताबिक, विस्फोटक से भरी एक गाड़ी मॉडल टाउन से हाली रोड की ओर मुड़ रही थी, तभी जोरदार धमाका हुआ। आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और सुरक्षा बलों ने इलाके को तुरंत घेर लिया।

घायलों का इलाज और अस्पतालों में इमरजेंसी

बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मोहम्मद काकर ने बताया कि घायलों को क्वेटा सिविल अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सभी बड़े अस्पतालों क्वेटा सिविल अस्पताल, बलूचिस्तान मेडिकल कॉलेज (BMC) अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। डॉक्टरों, फार्मासिस्ट, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को तत्काल ड्यूटी पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं।

सुरक्षा बलों की कार्रवाई

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस घटना को आतंकी हमला बताया। उनके अनुसार, धमाके के बाद सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आतंकियों को मार गिराया। उन्होंने कहा, “आतंकवादी कायराना हरकतों से हमारे हौसले कमजोर नहीं कर सकते। हम शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

राष्ट्रपति का बयान और टीटीपी पर आरोप

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि इस हमले के पीछे प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों का हाथ है। बयान में कहा गया, “जो ताकतें पाकिस्तान की शांति और स्थिरता को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं, उन्हें सफल नहीं होने दिया जाएगा। सुरक्षा बलों की बहादुरी और तत्परता ने आतंकियों की साजिश को नाकाम कर दिया।” राष्ट्रपति ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और सुरक्षा बलों के साहस की सराहना की।

मौके की स्थिति

धमाके के बाद क्षेत्र में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। फॉरेंसिक टीमें घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही हैं, जबकि ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा गया है। प्रशासन ने नागरिकों से अफवाहों से दूर रहने और आधिकारिक निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

जांच जारी

प्रशासन ने कहा है कि विस्फोटक सामग्री, वाहन की पहचान और संभावित नेटवर्क की जांच की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, लक्ष्य और हमले की सटीक प्रकृति के बारे में विस्तृत रिपोर्ट जांच पूरी होने के बाद साझा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!