Latest

गंधर्व संगीत महाविद्यालय में हुआ रंगारंग कार्यक्रम

0
0
0

संवाददाता

गाजियाबाद। गंधर्व संगीत महाविद्यालय की तरफ से रंगारग कार्यक्रम की प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुजाता, कंचन शर्मा, नितिन नेहरा सभी शिक्षकों का सहयोग रहा। मंच संचालन सुशील कुमार ने किया। इस दौरान सरस्वती वंदना नव्या सिंह ने की। ए मेरे वतन के लोगों एवं तुम आशा विश्वास हमारे रितु शर्मा ने, हे शारदे मां काशवी ने, संदेशे आते हैं सूरज कांत ने, ए वतन मेरे वतन जया दास ने, मेरा कर्मा तू एंजेल पासी ने, सलाम उन शहीदों को अनंत कश्यप ने, जीतेगा जीतेगा इंडिया जीतेगा पुण्यश्रवण शर्मा ने , छोड़ो कल की बातें शिवि वाजपेई ने गाया।

सभी गायन प्रस्तुति से श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। वहीं नृत्य में भी अलग-अलग कलाकरों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इनमें राधे ब्रिज पर उर्वशी महेडिया, ए वतन रेहल सिंह, ओ देश मेरे वैष्णवी सिंह, तेरी मिट्टी शिवि वाजपेई, मोहे रंग दो लाल साक्षी सिंह, महाभारत का शीर्षक गीत अमायरा, श्रीकृष्ण गोविंद पर आराध्य मलिक, एल्बम गीत आरंभ है प्रचंड खुशी भटनागर, रिमिक्स अनाया गुप्ता, सरस्वती श्लोका साक्षी एवं आदया गर्ग, सरस्वती वंदना सानवी एवं मानवी गर्ग, मां सरस्वती शारदे नव्या त्यागी, वंदे मातरम सानवी एवं नव्या त्यागी, बंदेया रे बंदेया पर अमायरा चौधरी समेत विद्यार्थियो ने नृत्य प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समा बांध दिया। सभी दर्शकों, अभिभावकों, एवम अतिथियों ने सभी विद्यार्थियो को अपना आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!