Latest

समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने गरीब बच्चों के साथ मनाई होली

0
0
0

रिपोर्ट न्यूज1यूपी

गाजियाबाद। समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने विजयनगर स्थित सिद्धार्थ विहार की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब बच्चों के साथ  धूमधाम से होली का उत्सव मनाया। इस दौरान पदाधिकारियों ने पचासों बच्चों के साथ जमकर होली खेली और मासूमों के गालों पर गुलाल लगाए। होली के उपहार आदि पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा है, “आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक होली का महापर्व देशवासियों के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए।”


उन्होंने बताया कि देश का प्रतिष्ठित संगठन समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसकेएफआई) अलग-अलग राज्यों में गरीब बच्चों के साथ होली का महापर्व मना रहा है। इसी क्रम में गाजियाबाद में भी नेशनल टीम ने यह आयोजन किया। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक भगवंता सिंह और अन्य पदाधिकारी सिद्धार्थ विहार के बिजली घर के पास पहुंचे, जहां पचासों बच्चे उनके आने का इंतजार कर रहे थे। संगठन की गाड़ी आते ही बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाई और मासूम बच्चों के गाल में गुलाल लगाकर फाग उत्सव मनाना शुरू कर दिया। क्या बड़े क्या छोटे, सभी ने जमकर होली खेली।


संगठन के राष्ट्रीय निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव, भ्रष्टाचार विरोधी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सीबी पचौरी और राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री श्वेता मिश्रा ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की। इस दौरान एसकेएफआई के द्वारा मासूम बच्चों को होली खेलने के लिए टोपी, पिचकारी, रंग-गुलाल और खाने-पीने की वस्तुएं उपहार में दी गईं। कार्यक्रम में गाजियाबाद के एडवोकेट करन शर्मा और अशोक पंडित आदि उपस्थित रहे। इन सभी ने बच्चों की खुशी के लिए इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम करने पर संगठन की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!