योगी सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर ने खुद के नाम 72 प्लॉट करवाए अलॉट

लखनऊ::राकेश सचान ने फतेहपुर में खुद और अपने संस्था के नाम 72 प्लॉट अलॉट करवा लेने का मामला सामने आया है। जिसके बाद योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट मिनिस्टर राकेश सचान सवालों के कटघरे में खड़े दिखाई दे रहे है,
बता दें कि यह सभी प्लॉट मुख्य सड़क पर इंडस्ट्रियल जोन में आवंटित है। ऐसे में राकेश सचान खुद और योगी सरकार भी सवालों में खड़ी हो गई है। राकेश सचान उत्तर प्रदेश में सक्षम, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री हैं।
इस पूरे मामले की शिकायत लघु उद्योग भारती फतेहपुर के अध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने की है। सतेंद्र सिंह ने बताया कि सभी आवंटन वर्ष 2012 से लेकर 2013 के बीच किए गए हैं। जांच में एक और बड़ी बात यह भी पता चली है कि प्लॉट आवंटित करवाते समय कम से कम 10% सिक्योरिटी मनी जमा करवाई जाती हैं, लेकिन मंत्री राकेश सचान ने वह भी जमा नहीं की है,