Latest

‘तहसील मेरे बाप की है, जाओ जो कुछ तुम्हारे बस की हो कर लो’

0
0
0

तहसील कर्मचारी ने गरीब की जमीन पर कर रखा है कब्जा

मोदीनगर। आम आदमी न्याय पाने के लिए प्रशासन व पुलिस का दरवाजा खटखटाता है लेकिन अगर इन्ही विभाग से जुडेÞ लोग आम आदमी के साथ अन्याय करने लगे तो फिर न्याय की उम्मीद किससे की जा सकती है। ऐसा ही मामला मोदीनगर तहसील में सामने आया है। जहां एक दंपति ने तहसील में कार्यरत कर्मचारी पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। इसको लेकर सोमवार को हुए तहसील दिवस में दंपति अपनी शिकायत लेकर पहुंचे और वहा वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत देने के साथ ही हंगामा कर दिया। इसके बाद अधिकारियों ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। तहसील प्रशासन पर आए दिन उंगलियां उठ रही हैं लेकिन तहसील प्रशासन है कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। गांव सारा निवासी वेद मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का लालन-पालन कर रहा है।

सोमवार को समाधान दिवस में वह अपनी पत्नी के साथ तहसील पहुंचा और अपनी आपबीती एसडीएम को बताई, लेकिन सभी की तरह एसडीएम ने भी उसकी एप्लीकेशन लेकर रख ली। वेद प्रकाश की पत्नी ने बताया कि पहले भी हम कई बार एप्लीकेशन दे चुके हैं लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जब वेद प्रकाश से पूछा गया कि क्या कारण है कि आज तक कार्यवाही नहीं हुई तो उसने बताया कि तहसील में गौतम नामक एक कर्मचारी है। उसने हमारी जमीन पर कब्जा कर रखा है।

मुख्यमंत्री तक एप्लीकेशन देने के बावजूद अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। हमारी जमीन ऐसे ही कब्जा ली गई है। वेद प्रकाश की पत्नी ने बताया कि कई बार जब हमने बात करने की कोशिश की तो हमें यह कहकर भगा दिया कि‘तहसील मेरे बाप की है, जाओ जो कुछ तुम्हारे बस की हो कर लो’… इसके चलते अब तक समाधान दिवस में कोई सुनवाई नहीं हुई। अपनी दास्तान सुनाते हुए वेद प्रकाश की पत्नी तहसील परिसर में ही फफक कर रोने लगी। वेद प्रकाश ने बताया फर्जी बैनामा कर हमारी जमीन है हड़प ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!