Loop Road की मांग को लेकर चुड़ियाला धरनास्थल पर जल्द होगी महापंचायत

रिपोर्ट :- Kashvi
मोदीनगर। चुड़ियाला गांव में धरनास्थल पर आने वाले दिनों में किसानों की महापंचायत होगी। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर लूप रोड की मांग को लेकर स्थानीय लोग धरनारत है।
लूप रोड की मांग को लेकर चुड़ियाला में दिया जा रहा धरना सातवें दिन भी जारी रहा। सातवें दिन धरने की अध्यक्षता ओमकार सिंह व संचालन महावीर भड़ाना ने की। वरिष्ठ समाजसेवी डा. बबली गुर्जर अपने समर्थकों के साथ धरनास्थल पर पहुंचे और धरनारत लोगों को अपना समर्थन दिया। इस दौरान प्रमुख वक्ताओं में किसान एकता संघ के राष्ट्रीय महासचिव बबली कसाना, टीकम नागर, किसान नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. बबली गुर्जर किसान यूनियन बलराज के जिलाध्यक्ष हरीराज आदि शामिल रहे।
डा. बबली गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि दर्जनों गांव के किसान पिछले सात दिन से लगातार टेंट लगाकर धरने पर बैठे हुए हैं जो मोहद्दीनपुर खरखोदा मार्ग पर उतार चढ़ाव (लूप) की जायज मांग कर रहे हैं। क्षेत्र की खुशहाली और आवागमन के लिए बहुत जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने जानाकरी दी कि धरना स्थल पर जल्दी ही एक बड़ी महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस के दौरान जिले सिंह, जयचंद प्रधान, ओमप्रकाश प्रधान, मोनू प्रधान, महबूब सोलाना, डॉक्टर अरुण, लकी गुर्जर, व अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।