October 5, 2025
Latest

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल बदमाश अरबाज मुठभेड़ में ढेर

0
0
0

रिपोर्ट न्यूज1यूपी

प्रयागराज:- प्रयागराज में बीते शुक्रवार को हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक बदमाश अरबाज के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। सोमवार दोपहर अरबाज के साथ पुलिस की मुठभेड़ धूमनगंज इलाके में हुई है।

बकौल एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक वारदात के बाद से आरोपी अरबाज नेहरू पार्क इलाके में छिपा था। उसे गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उमेश पाल पर हमला करने के बाद अरबाज का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में आया था। पता चला था कि पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी शातिर अपराधी अरबाज अपराधियों की कार चला रहा था। उसने हमला भी किया था। हमलावरों की तलाश में पुलिस लगी थी।

सोमवार को क्राइम ब्रांच को पता चला कि वह नीवां क्षेत्र में छिपा है। नेहरू पार्क पर क्राइम ब्रांच की उससे मुठभेड़ हो गई। उसने पुलिस पर गोली चलाई जिससे एक सिपाही जख्मी हो गया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की तो उसके सीने और पैर में गोली लगी। धूमनगंज पुलिस ने घायल अरबाज को इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भेजा है जहां उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!