गंगा – हमारी प्रेरणा थीम के साथ मनाया ‘सिद्धांतम हेरिटेज’ स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव

मेहनत, अनुशासन और समर्पण जीवन का मूल मंत्र: रिटा. एयर मार्शल
NEWS1UP
गाज़ियाबाद, 5 सितम्बर। सिद्धांतम् हेरिटेज स्कूल, गाज़ियाबाद का प्रथम वार्षिक उत्सव “गंगा – हमारी प्रेरणा” (The Ganges – Our Inspiration) बड़े ही उत्साह, सृजनात्मकता और सांस्कृतिक भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम ने न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि भारतीय संस्कृति और गंगा की जीवनदायिनी शक्ति का उत्सव भी प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक विधि से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे मुख्य अतिथि एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) जगजीत सिंह, वाइस चेयरमैन एवं सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, एयर फोर्स एसोसिएशन ने संपन्न किया। अपने प्रेरक संबोधन में एयर मार्शल जगजीत सिंह ने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और देशप्रेम के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सफलता का मूल मंत्र निरंतर परिश्रम और सकारात्मक दृष्टिकोण है। उन्होंने विद्यालय द्वारा भारतीय परंपरा और आधुनिक शिक्षा के सुंदर समन्वय की भी प्रशंसा की।
कार्यक्रम का मुख्य विषय “गंगा – हमारी प्रेरणा” रहा, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने गंगा अवतरण की दिव्य कथा पर आधारित नाट्य प्रस्तुति, “गंगा आरती”, और “बूँद-बूँद मिलके बने लहर” जैसे गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को गंगा की पवित्रता, जीवनदायिनी शक्ति और एकता का संदेश दिया।

मंच सज्जा ने कार्यक्रम में विशेष आकर्षण जोड़ा, पृष्ठभूमि में हिमालय की बर्फीली चोटियाँ, गंगा का प्रवाह और उसके तटों की झलकियाँ पूरे सभागार को एक दिव्य वातावरण में परिवर्तित कर रही थीं। नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे परिधानों में जब मंच पर अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ दीं, तो दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठे।
कार्यक्रम में विद्यालय के संगीत और नृत्य विभाग के शिक्षकों ने निर्देशन और प्रशिक्षण में विशेष भूमिका निभाई। उपस्थित माता-पिता ने बच्चों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास देखकर गर्व और प्रसन्नता व्यक्त की।

समारोह के अंत में प्रिंसिपल ने सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी तथा मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ, जिससे पूरा वातावरण उत्साह और गर्व की भावना से भर गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल, प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षकगण और अभिभावक के आलावा स्वर्ण जयंतीपुरम के आरडब्लूए अध्यक्ष डीके शर्मा, महासचिव अरविन्द चौधरी, संजय पाराशर सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे ।