मोदी सरकार देश के संस्थान अपने मित्र अडानी को बेच रही है : बिजेंद्र यादव

Repot : News1up
गाजियाबाद। शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी की अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व मुरादनगर इकाई ने सयुक्त रूप से एक दिवसीय धरना मुरादनगर स्थित कार्यालय पर दिया गया। इसदौरान जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार अडानी के पक्ष में क्रॉनि कैप लीजम की नीति लाकर गहरे आर्थिक संगठन के दौर में देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अदानी समूह को बेच रही है। एसबीआई व एलआईसी जैसे सार्वजनिक संस्थानों को निवेश करने के लिए मजबूर कर रही है। इससे गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की करोड़ों की बचत जोखिम में है। उन्होंने कहा कांग्रेस हमेशा देश के गरीब व मध्यम वर्ग के हितों की पक्षधर रही है। इन सभी वर्गों के हितों के साथ किए जाने वाले किसी भी प्रकार के कुठाराघात को हम सहन नहीं करेंगे।
धरने पर मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजवीर गुर्जर, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शादाब, संगठन उपाध्यक्ष अमोल वशिष्ट, पिछड़ा वर्ग के जिला चेयरमैन विजयपाल चौधरी, दलित कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज तंजानिया, अध्यक्ष आशीष प्रेमी, वीर सिंह जाटव पूर्व पार्षद, पीसीसी सदस्य सुरेंद्र शर्मा, जिला सचिव राजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री पूजा चड्डा, मुरादनगर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देवदत्त त्यागी, जिला उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, जिला महासचिव रुपेश त्यागी, जिला महासचिव नईम त्यागी, किरणपाल कोरी, धीरज गुर्जर, जिला सचिव दीपक कश्यप, साहिल हुसैन, वीरेंद्र कुमार रेवड़ी, महेश कुमार रेवड़ी, वसीम, नासिर, यामीन, मुकेश शर्मा, चांद सिंह प्रधान, मोहम्मद इदरीश, आयुष शर्मा, अभिषेक कश्यप, अंकित जाटव, अमर सिंह, हरद्वारी लाल, सतीश कुमार, मोहम्मद यूसुफ, अहमद अली, इरशाद कुरैशी, हाजी राशिद कुरैशी, कर्म इलाही सहित सैकड़ों लोग कार्यकर्ता उपस्थित थे।