सिक्ख मिशन द्वारा राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप से शिष्टाचार भेंट, यादगारी स्मृति द्वार बनवाने के लिए दिया पत्र

सिक्ख गुरुओं के जीवन से मानव सेवा की भावना जागृत होती है- नरेन्द्र कश्यप
NEWS1UP
गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश सिख मिशन के प्रभारी सरदार बृजपाल सिंह व गाजियाबाद सिख समाज के वरिष्ठ समाज सेवी एवं अल्प संख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग नरेंद्र कश्यप से उनके गाजियाबाद निवास पर मुलाकात की। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब के अधीन संचालित सिख मिशन के प्रतिनधियों ने राज्य मंत्री को श्री गुरु तेगबहादर साहिब जी के 350वें शहीदी शताब्दी को समर्पित गुरु तेग़ बहादुर साहिब के नाम पर गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ और गाजियाबाद में अपनी निधि से यादगारी स्मृति द्वार बनवाने के लिए अनुरोध पत्र दिया। जिस पर कश्यप ने स्मृति द्वार शीघ्र ही बनवाने का विश्वास दिलाया। नरेंद्र कश्यप ने कहा कि गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी ने बलिदान देकर भारत में हिन्दू धर्म की रक्षा की थी, उनके जीवन से हम सभी को मानवता के पथ पर चलने की प्रेरणा मिलती है। बृजपाल सिंह ने नरेंद्र कश्यप से 5 नवंबर 25 को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ में श्री गुरु नानक देव जी के गुरु पर्व एवं श्री तेगबहादर साहिब जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी एवं भाई दियाला जी के 350 वर्षीय शहीदी शताब्दी को समर्पित करवाए जा रहे महान गुरमति समागम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भी दिया।
सरदार एस पी सिंह ने बताया कि केंद्र व प्रदेश की सरकारों द्वारा गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी की 350वें शहीदी दिवस को बड़ी ही श्रद्धा भाव के साथ समाज में एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ की तरफ से माननीय मंत्री नरेंद्र कश्यप जी को सचखंड श्री हरमंदिर साहिब श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब स्वर्ण मंदिर की एक फोटो शाल और प्रसाद भेंट किया। इस मौके पर गाजियाबाद के प्रमुख समाज सेवी सरदार रविंदर सिंह जोली , सरदार गगन सिंह अरोड़ा, सरदार धर्मेंद्र सिंह सोहल, एवं जसविंदर सिंह अनिल सिंह, यूपी सिख मिशन हापुड़ उपस्थित रहे।