ऊना से अंबाला- सहारनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 27 अप्रैल तक के लिए रद्द

Report News1up
नई दिल्ली। अंबाला और सहारनपुर जाने वाले यात्रियों को शनिवार को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल नंगल बांध और भरतगढ़ के बीच रेलवे ट्रैक के चल रहे निर्माण और विद्युतीकरण कार्य को देखते हुए ऊना से अंबाला और सहारनपुर जाने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों को 27 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है। दो ट्रेनों के रद्द हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानी होने वाली है।
स्टेशन अधीक्षक, ऊना, आरके जसवाल ने कहा कि नंगल डैम से भरतगढ़ खंड में रेलवे ट्रैक का निर्माण और विद्युतीकरण का काम चल रहा है, जिसके कारण दोनों ट्रेनें रद्द कर दी गई। ट्रैक पर लगातार का चल रहा है जिसकी वजह से ट्रेनों को ट्रैक से नहीं गुजरने दिया जा रहा है,
ये दो ट्रेन हुई रद्द-
बता दें कि शनिवार को दो ट्रेनें रद्द कर दी गई। रद्द की गई ट्रेन – 04593/04594 (अंब-अंदौरा और अंबाला छावनी के बीच प्रतिदिन चलने वाली) और 04501/04502 (ऊना और सहारनपुर के बीच प्रतिदिन चलने वाली) मेमू ट्रेनें थी