बिजली कर्मचारी संघः हमें वार्ता केेेेेे लिए नहीं बुलाया गया-शैलेंद्र दूबे

Report News1up
ऊर्जा मंत्री की PC के बाद विद्युत कर्मचारी संघ की PC
लखनऊ। संघ के नेता शैलेंद्र दुबे ने एक बयान में कहा कि वार्ता के दरवाजे खुले हुए हैं, हमें वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया।
1332 आउट सोर्स कर्मचारियों को निकाल दिया गया। ये कहा गया कि उनकी जगह नए लोगो को नौकरी दी जाएगी। एक हजार मेगावाट की उत्पादन क्षमता है जो शून्य हो गया, हम तो ड्यूटी पर नहीं है। हमने कौन सी तोड़ फोड़ की है, आपने वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की। आज अगर जनता को तकलीफ हो रही तो मैं माफी मांगता हूं। ऊर्जामंत्री ने कहा राष्ट्र संपत्ति के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे, इ, आरोप को नकार रहा हूं। शांतिपूर्ण ढंग से काम छोड़कर लौटे हैं। एफआईआर में जिनका नाम है, हम सब यहां आ गए हैं, गिरफ्तार करें यही बैठेंगे।