हिन्दू बनी अमेरिकन मुस्लिम महिला ने डासना मंदिर में दान किया महादेव का श्रृंगार

Report News1up
गाजियाबाद। चैत्र नवरात्रि के पूर्व दिवस यानि मंगलवार को डासना स्थित शिवशक्ति धाम में अमेरिका निवासी जानी मानी महिला चिकित्सक ने पारदेश्वर महादेव को शुद्ध सोने का मुकुट और श्रृंगार अर्पित किये। शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने बताया कि उक्त महिला चिकित्सक ने अपने नाम का उजागर नहीं करने की गुजारिश की है। जिस कारण उनके नाम को सार्वजनिक नहीं किया गया।
शिवशक्ति धाम डासना में मंगलवार सुबह विधि विधान से हुए रुद्राभिषेक के उपरांत पारदेश्वर महादेव को मुकुट पहनाया गया और उनका श्रृंगार किया गया। पंडित सनोज शास्त्री और पंडित कृष्णवल्लभ भारद्वाज के सानिध्य में पारदेश्वर महादेव का श्रृंगार किया गया।
यति महाराज ने कहा कि सोने के मुकुट और श्रृंगार का उपहार देने वाली महिला चिकित्सक पहले मुसलमान थी लेकिन सनातन धर्म से प्रभावित होकर एक साल पहले उन्होंने हिन्दू धर्म अपना लिया। यह महिला हिन्दू सनातन और मुस्लिम धर्म का अध्ययन कर रही थी।
इसी दौरान वह कार्ष्णि स्वामी अमृतानंद और यति नरसिंहानंद से सनातन धर्म पर चर्चा की। उनकी बातों से प्रभावित होकर इस्लाम और सनातन धर्म का अध्ययन करने वाली इस चिकित्सक ने महादेव शिव को गुरु और जगदम्बा महाकाली डासना वाली को अपनी मां मान लिया।
————-