‘रोजगार तथा स्वरोजगार कैसे करें’ विषय पर हुआ कार्यक्रम

शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की गुगवता संवर्धन कार्यक्रम की चौथी कड़ी
गाजियाबाद। लाजपत राय महाविद्यालय सभागार में आयोजित हुआ ‘रोजगार तथा स्वरोजगार कैसे करें’ विषय पर आज का कार्यक्रम, जिसके मुख्य वक्ता साहिल गांधी एक लेखक, माई स्किली संस्था के संस्थापक एवं मोटिवेशनल कोच हैं।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की वंदना से हुआ। कार्यक्रम में मंच पर प्राचार्य प्रो. उदय प्रताप सिंह, आईक्यूएसी कार्डिनेटर डॉ. नीरज तिवारी, हिन्दी विभाग अध्यक्षा डॉ. अर्चना शर्मा, विभाग कार्यालय अधिकारी राजीव यादव तथा मुख्य वक्ता पीठासीन रहे। विद्यार्थियों को रोजगार संबंधी दिशा निर्देशन, शार्क टैंक कॉन्सेप्ट तथा मेक इन इंडिया आदि विषयों पर गहन मंथन किया गया। शिक्षा रोजगार उन्मुख होनी चाहिए, यही नई शिक्षा नीति 2020 का भी लक्ष्य है। जिसे आयोजक वाणिज्य विभाग ने आगे बढ़ाने का स्याहनीय कार्य किया है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. भावना गर्ग के प्रयासों, सह संयोजकों डा.ज्योति गुप्ता, डॉ. पूजा निमे के सहयोग, समन्वयक डॉ. प्रगति जौहरी की उत्तम कोटि की एंकरिंग सराहनीय रहे।
डॉ. आदित्य वर्मा ने वाणिज्य विभाग तथा महाविद्यालय की तरफ से अतिथियों को समृद्धि का प्रतीक पौधा भेंट करते हुए उनकी सराहना की। “टेक्निकल रूप से कार्यक्रम को अर्पणा जैन, भावना शर्मा ने सफल बनाया। कार्यक्रम की यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई।
कार्यक्रम की शोभा विद्यार्थियों के साथ साथ डॉ. पूनम सिंह, डॉ. कल्पना, डॉ. सपना, रेनू त्यागी तथा अन्य शिक्षाविदों ने बढ़ाई। वाणिज्य विभाग प्रवक्ता आंचल कुमारी ने कार्यक्रम में अनुशासन बनाये रखने का महत्त्वपूर्ण कार्य अन्य साथियों के सहयोग से किया।