साथी फाउंडेशन मलिन बस्तियों के बच्चों को बना रहा है साक्षर
Report News1up
गाजियाबाद। साथी फाउंडेशन द्वारा मलिन बस्तियों के बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है ताकि वे राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़ सकें। इसी क्रम में सोमवार को अपने नियमित कार्यक्रम साथी क्लासरूम के अंतर्गत महागुनपुरम झुग्गी में बच्चों की अध्ययन कक्षा चल रहीं हैं। इन कक्षाओं में साथी फाउंडेशन के साथ कार्य कर रहे वॉलिंटियर्स आकर नियमित रूप से झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को पढ़ाते हैं । बता दें कि इस क्लासरूम में 110 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
साथी क्लासरूम कार्यक्रम के दौरान साथी की संस्थापक ने बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताया और टूथ ब्रश, टूथपेस्ट, साबुन इत्यादि वितरित किए।