माफिया अतीक का बेटे असद UPSTF से मुठभेड़ में ढेर

राजूपाल हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम भी मारा गया।
Report News1up
झांसी। प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में वांछित पांच लाख के इनामी और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद व उसके साथ ही पांच लाख के इनामी शूटर गुलाम में यूपी एसटीएफ की टीम में झांसी में ढेर कर दिया। यूपीएसटीएफ लगातार 72 घंटे से दोनों की लोकेशन पर नजर रखे हुए थी। दोनों के पास विदेशी असलाह बरामद किए गए है।
इस एनकाउंटर को डिप्टी एसपी नवेंद् व डिप्टी एसपी विमल ने लीड किया। टीम में यूपी एसटीएफ के 12 अधिकारी शामिल रहे हैं। एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने बताया कि घेराबंदी के बाद असद ने पहली गोली पुलिस पर चलाई थी। इस आपरेशन में एक कमांडो भी शामिल था। कुल मिला कर 42 राउंड गोलियां चलाई गई। बताया गया कि टीम को सूचना मिली थी झांसी में किसी से मिलने दोनों मोटर साइकिल पर जा रहे थे। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीएसटीएफ को बधाई दी।
बता दें कि प्रयागराज से सीजेएम ने अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ को सात दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर दिया है। असद के मारे जाने की सूचना मिलने पर माफिया अतीक अहमद व उसका भाई फूटफूट कर रोने लगे। बता दें कि 27 फरवरी को अरबाज को पुलिस ने मार गिराया था। 6 मार्च को उस्मान चोधरी को ढेर कर दिया था।
उधर, इस दोहरे एनकाउंटर पर उमेश पाल की मां ने कहा कि योगी ने अपना फर्ज निभाया। पत्नी ने कहा कि सीएम ने अपना बादा निभाया। विधायक राजूपाल हत्याकांड में उमेश पाल महत्वपूर्ण साक्षी था।