13 जून को गाजियाबाद पहुंचेगी पेंशन रथ यात्रा
गाजियाबाद। अटेवा की जिला कार्यकारिणी की टीम ने कल “दिशा एजुकेशनल एवम् वेलफेयर ट्रस्ट” के राजनगर RDC कार्यालय में मीटिंग आयोजित की जिससे पेंशन यात्रा को जनपद गाजियाबाद में सफल बनाया जा सके,इस पर विस्तृत चर्चा हुई बैठक में रजापुर ब्लॉक की अटेवा कार्यकारिणी की घोषणा भी हुई श्रीमती रितु ढींगरा को ब्लॉक अध्यक्ष रजापुर,श्री गुरदीप सागर को ब्लॉक कोषाध्यक्ष,श्रीमती ममता भटनागर को ब्लॉक उपाध्यक्ष रजापुर मनोनित किया गया, मीटिंग में मंडल उपाध्यक्ष श्री राजकिशोर मिश्रा,जिला संरक्षक श्री सुधीर त्यागी,जिलामंत्री श्री संतोषपाल,जिला उपाध्यक्ष श्री रामशेष वर्मा जी,जिला कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार चौहान, जिला संगठन मंत्री श्री शिव पाल सिंह,ज़िला महिला महामंत्री श्रीमती मीनू शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष लोनी श्री पारस गोस्वामी,ब्लॉक अध्यक्ष भोजपुर श्री राजपाल यादव जी उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन ज़िला अध्यक्ष श्री मनीष कुमार शर्मा ने किया एवम् सभी आवाहन किया कि 1 जून चंपारण बिहार से पेंशन पुरूष श्री विजय कुमार बंधु जी के नेतृत्व में से शुरू होने वाली पेंशन यात्रा को सफल बनाने हेतु तन,मन,धन से सहयोग करें यात्रा गाज़ियाबाद 13 जून को पहुंचेगी एवम् रात्रिविश्राम गाजियाबाद में ही करेगी उसके उपरांत 14 जून को गाजियाबाद में किसी निर्धारित स्थल पर सभा के आयोजन के उपरांत यात्रा प्रातः 10 बजे दादरी,गौतम बुद्धनगर के लिए प्रस्थान करेगी,पेंशन यात्रा को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों को बनाकर जिम्मेदारियां दी गई हैं।
पेंशन रथ यात्रा, गाज़ियाबाद
NMOPS राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा निर्धारित एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा हेतु अटेवा पेंशन बचाओ मंच गाजियाबाद द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय से आगामी 13/14 जून 2023 को एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा को सकुशल कराने हेतु जनपद गाजियाबाद को 5 जोन में विभाजित करते हुए आप सभी साथियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा जा रहा है।
आप सभी से आशा है कि कार्यक्रम को अपने तहसील/ ब्लाक क्षेत्र के पदाधिकारियों के सहयोग से लेते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे।
(कार्यक्रम स्थल/समय की सूचना जल्द दी जाएगी)
निर्धारित दायित्व….
🌸1)जनपद यात्रा प्रभारी
👇
जिलाध्यक्ष…श्री मनीष कुमार शर्मा
🌸2)जनपदीय महिला प्रकोष्ठ यात्रा प्रभारी
👇
जिला अध्यक्ष(महिला प्रकोष्ठ)…श्रीमती आरती वर्मा
🌸3)यात्रा प्रभारी
(लोनी,मोदीनगर)
👇
जिला उपाध्यक्ष रामशेष वर्मा
🌸4)यात्रा प्रभारी
(रजापुर,मुरादनगर)
👇
जिला संगठन मंत्री श्री एसपी
🌸5) सह यात्रा प्रभारी
(ब्लॉक रजापुर)
👇
ब्लॉक अध्यक्ष ..श्रीमती गीता ढींगरा
🌸6)सह यात्रा प्रभारी
(लोनी ब्लॉक)
👇
ब्लॉक अध्यक्ष श्री पारस गोस्वामी
🌸7)सह यात्रा प्रभारी
(मुरादनगर)
👇
ब्लॉक अध्यक्ष श्री संजय चौधरी
🌸8)सह यात्रा प्रभारी
(भोजपुर)
👇
ब्लॉक अध्यक्ष श्री राजपाल यादव
🌸9) सह यात्रा प्रभारी
(माध्यमिक मोदीनगर)
👇
संयुक्त मंत्री श्री बीएल जायसवाल
🌸10) सह यात्रा प्रभारी
(महानगर गाजियाबाद)
👇
महानगर अध्यक्ष श्री अमित त्यागी
🌸11)प्रचार प्रसार समिति)
👇
श्री भीम भारत भूषण(आईटी सेल प्रभारी)
श्रीमती मीनू शर्मा(जिला महामंत्री महिला प्रकोष्ठ)
श्रीमती आरती वर्मा(जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ)
श्रीमती सीमा भड़ाना(जिला संगठन मंत्री)
श्रीमती रिंकी गुप्ता(लोनी ब्लॉक महामंत्री)
🌸10)अर्थ व्यवस्था समिति
👇
श्री प्रदीप कुमार चौहान (ज़िला कोषाध्यक्ष)
श्री गुरदीप सागर (ब्लॉक कोषाध्यक्ष रजापुर)
श्री सेमसन (ब्लॉक कोषाध्यक्ष लोनी)
श्री मनोज कुमार (ब्लॉक कोषाध्यक्ष भोजपुर)
श्री तरुण कुमार (महानगर कोषाध्यक्ष)
🌸11)रात्रि विश्राम समिति
👇
श्री राज किशोर मिश्रा (मंडल उपाध्यक्ष)
श्री मनीष कुमार शर्मा (जिलाध्यक्ष)
श्री रामशेष वर्मा (ज़िला उपाध्यक्ष)
श्री प्रदीप चौहान (जिला कोषाध्यक्ष)
सुधीर सुधीर त्यागी (जिला संरक्षक)
श्री मनोज रोहिल्ला (जिला ऑडिटर)
श्री अजय गहलोत (जिला प्रवक्ता)
🌸12)कार्यक्रम स्थल समिति
👇
श्रीमती मीनू शर्मा(जिला महामंत्री महिला प्रकोष्ठ)
श्री पवन शर्मा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष)
श्रीमती सीमा बढ़ाना(जिला संगठन मंत्री)
श्री दीपक चौबियान (जिला संगठन मंत्री)
श्री मोहम्मद अब्बास( जिला प्रवक्ता)
श्री राकेश कुमार(सयुक्त मंत्री भोजपुर)
श्री उब्बेद उर रहमान
श्री ज़ाकिर हुसैन
13)विभाग प्रभारी
🌸पीडब्ल्यूडी
जिला उपाध्यक्ष श्री राजेश कुमार शर्मा
🌸नर्सिंग
जिला प्रवक्ता अंब्रीश अंबालिया
🌸 एडेड बेसिक स्कूल
ज़िला उपाध्यक्ष श्री नवनीत चौधरी
🌸आवास विकास
जिला उपाध्यक्ष श्री पंकज पुष्कर