उजाला समिति ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

गाजियाबाद। उजाला समिति के सदस्यों और वहां के स्थानीय लोगों ने शास्त्री नगर के E ब्लॉक के मंदिर के प्रांगण में पर्यावरण दिवस पर सेंजल अमलतास, अमरूद आदि बीज रोपित किए। सभी ने जिम्मेदारी ली कि जब इनसे पौधे अंकुरित होंगे तो उचित स्थान पर लगा दिया जाएगा। अध्यक्ष डॉक्टर नीलम शर्मा ने कहा पर्यावरण प्रदूषित होने के कारण ओजोन परत का लगातार क्षरण होता जा रहा है।
हालत यही रहे तो हम अपनी धरा को बचा नहीं पाएंगे। संगठन मंत्री रीना त्यागी ने पॉलिथीन मुक्त के ऊपर अपने विचार रखें। सभी महिलाओं ने एक साथ शपथ ली कि हम सब हर संभव प्रयास करने पर्यावरण को बचाने के लिए सभी ने नारे लगाए “पर्यावरण दिवस मनाएंगे धरा पर हरियाली लाएंगे”। मुख्य रूप से रितु गुप्ता, रीना त्यागी, नीलम शर्मा रजनी गर्ग, रचना, पूनम बंसल गौरी बंसल सोनिया सिरोही आदि ने भाग लिया