October 5, 2025
Latest

सिविल डिफेंस वार्डन ने जनता को आग से सुरक्षा के प्रति किया जागरुक

0
0
0

गाजियाबाद। अपर मुख्य सचिव, उo प्रo शासन, नागरिक सुरक्षा अनुभाग द्वारा आदेश के अनुपालन में आग से सुरक्षा एवं बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान 22 मई से 22 जून तक आयोजित होने वाली श्रृंखला में चीफ वार्डन ललित जायसवाल,उप नियंत्रक अशोक गौतम,सहायक उप नियंत्रक बनवारी लाल के निर्देशन में मोर मल्टी डिपार्टमेंटल स्टोर, नेहरू नगर तृतीय, राकेश मार्ग में फायर ड्रिल, गैस सिलेंडर, गैस रिसाव,शार्ट सेर्किट से लगी आग अन्य ज्वलनशील पदार्थों से लगी आग से बचाव एवं सुरक्षा हेत सिविल डिफेंस द्वारा मॉक ड्रिल किया गया।

गैस सिलेंडर में लीकेज होने से लगने वाले आग को बुझाने के लिए कंबल एवं बाल्टी का प्रयोग कर आग बुझाने हेतु लोगों को बताया गया। केमिकल एवं शॉर्ट सर्किट से लगी हुई आग को बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग करके बताया गया। दूसरी ओर पोस्ट तीन की ओर से आरडीसी में हिन्ट चौराहे के नजदीक भी सिलेंडर की आग बुझाने का प्रदर्शन किया गया जिसमें जनसहभागिता भी रही।

डिविजनल वार्डन नगर राजेन्द्र शर्मा की देखरेख में कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में स्टाफ ऑफिस सुनील कुमार गर्ग,आई सी ओ हर्ष नाथ झा, पोस्ट वार्डन दीपक अग्रवाल , डिप्टी पोस्ट वार्डन श्रीमति सुनीता भाटिया , पोस्ट तीन पर पोस्ट वार्डन अमित श्रीवास्तव, डिप्टी पोस्ट वार्डन रेखा अग्रवाल, सेक्टर वार्डन पल्लवी शर्मा, प्रदीप बाली, प्रवीण शर्मा, ज्ञानेंद्र निषाद, अरुण वाहिल, सिद्धार्थ गुप्ता, राजेंद्र शर्मा, कार्तिक छाबरा, रवि कालिया, संजय खन्ना, राजीव भाटिया, तुषार शर्मा, रामकुमार आर्य, विकास, रितु शर्मा, विजय चौहान, गौरव वोहरा एवं मदन स्वीट्स रेस्टोरेंट के स्टाफ, मोर डिपार्टमेंटल स्टोर स्टाफ एवं आम निवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!