दरगाह पर उर्स की तैयारियां शुरू जायरीनों के लिए की गई जलपान व ठहरने की व्यवस्था,
NEWS 1 UP
मुजफ्फरनगर। खतौली भूड़ स्थित हजरत फैरूल्लाशाह कुद्दुसी चिश्ती साबरी र.अ. के 47 वें सालाना उर्स मुबारक की तैयारियां शनिवार से शुरू हो गई है।
कमेटी मेंबर हाजी अकरम साबरी ने बताया कि हर वर्ष की भली-भांति इस वर्ष बाबा फैरूल्ला शाह की दरगाह पर 47 वे सालाना उर्स की तैयारियां 02 नवंबर से परचम कुशाई की रस्म के साथ उर्स का आगाज़ किया जा रहा है दरगाह में रंग रोगन का कार्य शुरू कर दिया गया उर्स में दूरदराज से आने वाले जायरीनों के ठहरने व जलपान की व्यवस्था कमेटी को सोपी गई है।आज से दरगाह पर हर रोज लंगर का एतेमाम किया जाएगा। 12-13 नवंबर को चादर पोशी व महफ़िल ए सिमा का मुख्य कार्यक्रम रहेगा 14 नवंबर को कुल शरीफ व दुआ कराई जाएगी।उर्स की सभी रस्में सज्जाद नशीन हजरत हाशिम मियां चिश्ती साबरी की और से अदा की जाएगी। इस दौरान परचम कुशाई की रस्म हाजी अकरम साबरी,मौ0 हसीन,मौ0 नूर हसन,फय्याज मिंया,फूल हसन,मौ0 इरफान,मौ0 तराबूदीन,मौ0 सत्तार,मौ0 उस्मान,मौ0 फिरोज,शराफत, रिजवान,शमीर के द्वारा अदा की गई।