October 5, 2025
Latest

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

0
11
0

NEWS1UP

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम में 15 मेंबर्स को चुना गया है। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। रेगुलर उपकप्तान ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे, वे अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। BCCI ने गुरुवार को दुबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का ऐलान किया।

सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली में होगा। सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा करते हुए कहा उम्मीद है कि पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट (नवंबर में) के लिए उपलब्ध होंगे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत तीसरे नंबर पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली यह दो मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का हिस्सा है। फिलहाल भारत पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी। वहीं, वेस्टइंडीज अब तक खेले गए तीनों मैच हारकर छठे स्थान पर है।इस WTC साइकिल में भारत की पहली होम सीरीज है। वहीं वेस्टइंडीज की घर से बाहर पहली सीरीज है।

इन पांच खिलाडियों को जगह नहीं मिली है

1- ऋषभ पंत 

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नहीं दिखेंगे. वह टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। हालांकि, इसका कारण है उनका फिट न होना। पंत अभी चोट से रिकवरी कर रहे हैं, उनके न होने पर ही एन जगदीसन को रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। 

2- श्रेयस अय्यर 

ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया-ए के कप्तान रहे श्रेयस अय्यर दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। ऐसा लग रहा था कि अब टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हो जाएगी, लेकिन अय्यर के अचानक चोटिल होने से उनकी वापसी रुक गई। यही माना जा रहा है कि पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से श्रेयस अय्यर को नहीं चुना गया है। 

3- सरफराज खान

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी नहीं चुना गया है। वह डोमेस्टिक क्रिकेट के हर टूर्नामेंट में रन बना रहे हैं, यहां तक शतक भी लगा रहे हैं, फिर भी टेस्ट टीम में सरफराज खान का सेलेक्शन नहीं हुआ है। 

4- करुण नायर 

करीब 10 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर एक सीरीज के बाद टीम इंडिया से बाहर कर दिए गए हैं। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा रहे करुण नायर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया है।

5- मोहम्मद शमी

स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं। वह अब पूरी तरह से फिट भी हैं, इसके बाद भी चयनकर्ताओं ने उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं सेलेक्ट किया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव।

7 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलेगी

वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज टीम 7 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आ रही है। विंडीज ने 2018 में पिछली सीरीज 2-0 से गंवाई थी।

वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम

रोस्टन चेज (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, ब्रैंडन किंग, केवलोन एंडरसन, शाई होप, जोन कैंपबेल, एलिक एथनाज, टेविन इमलाक, जस्टिन ग्रीव्स, एंडरसन फिलिप, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, जेडन सील्स, खैरी पियरी और जोमेल वारिकन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!