Latest

रिकॉर्ड मतो से जीतकर बाली काशीपुर को बनाएंगे जि़ला – चावला

0
0
0

रिपोर्ट :- रफी ख़ान

 

काशीपुर /उत्तराखंड :- काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में आम आदमी पार्टी ने सबको पछाड़ दिया है जहां अभी तक बीजेपी कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा तक नहीं हो पाई है तो वहीं आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश चावला के नेतृत्व में आप कार्यकर्ता घर घर गली गली ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं जिससे आप प्रत्याशी दीपक बाली होने वाले त्रिकोणीय मुकाबले की खाई को कम कर मुख्य मुकाबले में आ चुके है।


आपको प्रदेश में सियासी गर्माहट का पूरा फायदा उठाते हुए आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले अपने विधानसभा प्रत्याशियों की लिस्ट आउट कर अन्य दलों से बाज़ी मारली है, आप कार्यकर्ताओं ने इसका लाभ लेते हुए जहां जनसंपर्क कर जनता में अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी है।
सियासी जानकारों का मत है कि शुरू से ही आप को कमजोर समझ रहे दोनों प्रमुख दलों के लिए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी गले की फांस बन चुकी है क्योंकि आप के प्रत्याशी जनसंपर्क में अन्य दलों से आगे निकलते हुए दिल्ली मॉडल और केजरीवाल कि साख को भुनाने में बहुत हद तक सफल हो रहे हैं।

वहीं इस मामले में आम आदमी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष मुकेश चावला का कहना है कि इस बार पूरे जनपद के साथ ही प्रदेश में विधानसभा परिणाम चोकाने वाले होंगे क्योंकि जनता प्रदेश के रक्षक कर्नल कोठियाल को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती है,उन्होंने यह भी दावा किया कि दीपक बाली काशीपुर से बंपर वोटों से जीत दर्ज कर कर इतिहास रचेंगे जहां बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों को अपनी साख बचानी मुश्किल होगा।

 

 

हमारे पोर्टल पर विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें, मोo 7055208000,8936937861

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!