कांग्रेस को लगा झटका हमज़ा मियां ने थामा अपना दल का दामन

रिपोर्ट :- सुहेल अब्बास
रामपुर उत्तर प्रदेश :- रामपुर के स्वार से प्रत्याशी हमज़ा मियां ने थाम लिया है अपना दल का दामन, जहां चुनाव सर पर आ गए हैं तो वहीं दामन बदलने का सिलसिला जारी है
आपको बता दें कि हमज़ा मियां के पिता नावेद मियां भी कांग्रेस में हैं और वो खुद भी कांग्रेस में थे लेकिन एक बड़ी खबर सामने आई है की हमज़ा मियां दिल्ली जा कर केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी की उपस्थिति में अपना दल की सदस्यता ग्रहण की,
जिसके बाद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने उन्हें बधाई दी।
हमारे पोर्टल पर विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें, मोo 7055208000,8936937861