ज्ञान अनंत विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

रिपोर्ट :-कशवी
गाजियाबाद :- ज्ञान अनंत विद्यालय अतरौली के प्रांगण में 74वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. पूनम मिन्हास ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने सभी के साथ राष्ट्रगान गाया। तत्पश्चात विद्यालय के बालक-बालिकाओं द्वारा राष्ट्रीय युगल गीत प्रस्तुत किये। जोश व उत्साह से भरे इन राष्ट्रीय गीतों को सुनकर यहाँ पर उपस्थित सभी लोगों ने जोरदार करतल ध्वनि की। इसके पश्चात कक्षा पांच से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों ने वाद्य-यंत्रों की सहायता से सामूहिक नृत्य व गायन प्रस्तुत किया। जिसका सीधा प्रसारण फेसबुक और इंस्टाग्राम पर किया। सभी विद्यार्थियों ने अपने रंगारंग कार्यक्रम द्वारा यहाँ पर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।
इसके पश्चात प्रधानाचार्या ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को निरन्तर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए समस्त विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों और शिक्षकों के मध्य एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया। सभी विद्यार्थी व समस्त विद्यालय परिवार क्रिकेट मैच को देखकर अत्यंत रोमांचित हुए। उनकी जोरदार तालियों की आवाज से समस्त वातावरण गूंज उठा।