चौकी के नजदीक पांच नकाबपोश बदमाशों का जनरल स्टोर पर धावा, 65 हजार लूटे और चलाई गोली

विरोध पर स्टोर संचालक और ग्राहक को तमंचे की बट और पेंचकस मारकर किया घायल
गाजियाबाद। जिला कमिश्नरेट बन गया है और अतिरिक्त पुलिस फोर्स एवं अधिकारियों की तैनाती भी हो चुकी है, बावजूद इसके बढ़ता हुआ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बदमाश वारदातें कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। थाना ट्रॉनिका क्षेत्र की राम पार्क पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर पांच नकाबपोश बदमाशों ने जनरल स्टोर पर धावा बोलकर 65 हजार रुपए की नकदी लूट ली और विरोध करने पर स्टोर संचालक और ग्राहक को तमंचे की बट एवं पेचकस मारकर घायल कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने दो गोली भी चलाई। जिसमें से एक गोली दुकान के अंदर और दूसरी गोली दुकान के बाहर चलाई। इससे जहां आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई, वहीं दो बाइक पर आए बदमाश हवा में तमंचे लहराते हुए आसानी से फरार हो गए। उधर मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के राम पार्क एक्सटेंशन में स्थित नंदा कॉलोनी में राजू जैन परिवार के साथ रहते हैं। उनका राम पार्क पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर जनरल स्टोर है। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम करीब 7:30 बजे वह और उनके पिता सुभाष चंद्र जैन स्टोर पर थे। एक ग्राहक अमित बाल्मीकि जो पुलिस चौकी के पीछे रहता है, बीड़ी माचिस लेने दुकान पर आया था। इसी दौरान दो बाइक पर आए पांच नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने स्टोर पर धावा बोल दिया और गल्ले में रखी 65 हजार रुपए की नकदी लूट ली तथा विरोध करने पर पिता सुभाष चंद जैन के सिर में तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया, जबकि ग्राहक के हाथ और कमर में पेचकस मारे। बदमाश कह रहे थे कि गोली मारो। इसके बाद हाथों में लिए दो तमंचे से बदमाशों ने एक गोली दुकान के अंदर चलाई, जबकि दूसरी गोली से दुकान के बाहर फायर किया। इसके बाद बदमाश हवा में तमंचे लहराते हुए फरार हो गए।
उधर लूटपाट की इस वारदात और बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियों से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। उधर मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात की। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश की जा रही है।