गाजियाबाद वालों के लिए काम की खबर: दशहरा पर इन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट!

आवश्यकता पड़ने पर डायवर्जन में संशोधन भी किया जा सकता है: डीसीपी ट्रैफिक
NEWS1UP
गाजियाबाद। विजयदशमी के अवसर पर गाजियाबाद के कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। रामलीला मैदान घंटाघर और कविनगर के पास दोपहर 1 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक यह ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा, जिसके अंतर्गत कॉमर्शियल वाहनों और बसों का रूट बदला गया है।
आने वाली दो अक्तूबर यानि कल को दशहरा पर्व है। बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में आस्था और विश्वास के इस पर्व को पूरी धूमधाम से मनाया जाता है। इसलिए रामलीला मैदान कविनगर और घंटाघर के आसपास वाहनों का डायवर्जन रहेगा। दोनों रामलीला मैदान में आने वाले लोगों के वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।
डायवर्जन प्लान दो अक्तूबर की दोपहर एक बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर डायवर्जन में संशोधन भी किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि दोनों रामलीला मैदान और उसके आसपास सुरक्षा और यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, ताकि कोई परेशानी न हो।
लालकुआं की ओर जाने वाले सभी कॉमर्शियल वाहन हापुड़ तिराहा से पुराना बस अड्डा होते हुए आंबेडकर रोड से चौधरी मोड़ होकर आवागमन करेंगे।
गोशाला फाटक से आने वाले सभी प्रकार के हल्के, मध्यम और भारी व्यवसायिक वाहन जस्सीपुरा से घंटाघर की ओर नहीं आ सकेंगे। यह वाहन हापुड़ तिराहा होकर अपने निर्धारित स्थान को जा सकेंगे।
सभी प्रकार के ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन शंभूदयाल कॉलेज से रेलवे रोड कट के बीच पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
सभी प्रकार के हल्के, मध्यम और भारी व्यावसायिक वाहनों और बसों का परिचालन हापुड़ चुंगी से डायमंड तिराहा के बीच प्रतिबंधित रहेगा।
सी-ब्लॉक कविनगर (टैगोर रोड) की ओर से आने वाले सभी प्रकार के दो पहिया और चार पहिया वाहन केडीबी तिराहा से आगे रामलीला मैदान के मुख्य द्वार की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन केडीबी तिराहा से दाहिने मुड़कर अपने गंतव्य को जाएंगे।
शास्त्रीनगर चौराहा से रहीम मार्ग होते हुए रामलीला मैदान की ओर आने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहन बालाजी कार सिटी तिराहा से आगे रामलीला मैदान की ओर नहीं जा सकेंगे।