बिजली कर्मियों की हड़ताल के कारण डीजल की भी किल्लत

Report News1up
मुजफ्फरनगर। शहर में बिजली कर्मियों की हड़ताल के कारण बंद पड़ी विद्युत सप्लाई से एक आम जनमानस जनरेटर की ओर शिफ्ट हुआ तो अब जनरेटर के लिए डीजल से किल्लत भी पड़ गई है।
मुजफ्फरनगर शहर के अधिकतम पेट्रोल पंप पर डीजल कल ही खत्म हो गया था, अभी तक डीजल नहीं पहुंचा है। भोपा रोड स्थित एसडी कॉलेज के सामने पेट्रोल पंप के मैनेजर की अनुसार विगत कल 6000 लीटर डीजल की सेल हो चुकी है,
आम दिनों में 2000 लीटर डीजल प्रतिदिन बिकता था। पेट्रोल पेट्रोल पंप पर बड़ी-बड़ी कैन लेकर डीजल के लिए भटक रही जनता को एक और झटका लगा है। जहां विद्युत सप्लाई ना होने की वजह से इलेक्ट्रॉनिक रिक्शाओं का पहिया रूक गया है तो वहीं लगता है कि अब डीजल के बिना जनरेटर का भी चक्का जाम हो जाएगे।