लाजपत राय महाविद्यालय, साहिबाबाद में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

Report News1up
गाजियाबाद। लाजपत राय महाविद्यालय साहिबाबाद के सभागार में आयोजित शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की गुणवता संवर्धन हेतु ओरिएंटेशन प्रोगाम श्रृंखला का आयोजन विभिन्न विभागों द्वारा किया जा रहा है। शनिवार 18 मार्च को को प्रथम श्रृंखला बौद्धिक अधिकारों के पेटेन्ट व उनकी महत्ता पर आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रो. डो. उदय प्रताप सिंह के अभिभाषण तथा संयुक्त समिति सदस्यों द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया। महाविद्यालय समिति वाईस प्रेसिडेंट अनन्त कौशिक ने श्रृंखला के संयोजकों, शिक्षकों तथा छात्रों को शुभकामनाएँ दी तथा उनका उत्साह वर्धन करते हुए कार्यक्रम आयोजन की बधाई दी।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डा. अमिता, भारत सरकार पेटेन्ट की विभाग की एक साइंटिस्ट है। अपनी क्रिएविटी को आधार बनाकर पेटेन्ट कराने तथा सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालकर उन्होंने गुणवत्ता संवर्धन पर अपना भाषण दिया।
कार्यक्रम की संयोजिक डा. ज्योति गुप्ता, सहसंयोजक डॉ. आदित्य वर्मा, डॉ. मधु गुप्ता, राजीव यादव, श्रीमति अपर्णा जैन, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 150 से ज्यादा छात्र- छात्राओ ने उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी दी।