Latest

अनुसंधान क्रियाविधि द्वारा गुणवत्ता सुधार विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

0
0
0

Report News1up

लाजपतराय महाविद्यालय में ओरियेंटेशन प्रोग्राम श्रृखला-2

गाजियबाद। साहिबाबाद स्थित लाजपतराय विद्यालय में ओरियेंटेशन प्रोग्राम श्रृखंला रविवार 19 मार्च को अनुसंधान क्रियाविधि द्वारा गुणवत्ता सुधार विषय पर संगोष्ठी का आयोजन शिक्षकों व छात्र हित वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया।

 

महाविद्यालय समिति प्रेसिडेंट डॉ.एसडी कौशिक ने समन्वयक तथा कार्यक्रम संयोजकों का उत्साहवर्धन किया। संगोष्ठी का शुभारम्भ प्रो. उदय प्रताप सिंह प्राचार्य के अभिभाषण तथा शुभकामनाओं से हुआ।  कार्यक्रम की मुख्यवक्ता  एसोसिएट प्रोफेसर ऑफ एप्लाइड साइंसेज कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, साहिबाबाद में कार्यरत नीलम शर्मा ने साखियकी के विभिन्न टूल्स की उपयोगिता स्कोप्स तथा इंटरनेशनल जरनल्स हेतु डेटा को उपलब्ध कराने तथा उसकी गणना की विभिन्न विधियों के विषय में बहुत विस्तार से उपस्थित प्रतिभागियों को बताया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ज्योति गुप्ता ने धन्यवाद नोट द्वारा उनका आभार व्यक्त किया।

प्रोगाम संयोजिका डा. प्रगति जौहरी, सहसंयोजिका श्रीमती भावना शर्मा और डॉ. पूजा, डा. कल्पना, डा. सपना, श्रीमती रेनू त्यागी आदि ने कार्यक्रम आयोजन में अतुलनीय सहयोग दिया। प्रोगाम की शोभा महाविद्यालय के शिक्षकों तथा वोकेशनल इस्टीट्यूट के छात्राओं ने बढ़ाई तथा अपने प्रश्नों से समस्याओं का समाधान भी पूछ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!