पुुलिस महानिदेशक डीएस चौहान ने जताया सभी का आभार, आरके विश्वकर्मा बने नए डीजीपी

Report News1up
लखनऊ। पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया। डीजीपी देवेंद्र चौहान आज 31 मार्च 2023 को सेवानिवर्त हो गये।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं मीडिया के सभी सदस्यों का धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने पुलिस डिपार्टमेंट के साथ मिलकर जनता के साथ सही जानकारी पहुंचाई। पुलिस के अच्छे कार्यो को जनता तक पहुंचाया। मैं सीएम योगी आदित्यानाथ को धन्यवाद देता हूं कि मुझे मामूली सिपाही को हेड करने का अवसर दिया। कहा कि आईपीएस pps अफसरों ने बहुत कॉपरेट किया जिससे मैं बेहतर काम कर पाया। विद्वान लोग समझते है वर्दीधारी को जिम्मेदारी दी जाती है। फोर्स के हर सदस्य ने खून पसीना बहाकर बेहतर काम किया। मैं अपने नए डीजीपी राज कुमार का भी स्वागत करता हूँ