देव संस्कृति विश्वविद्यालय का सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर संपन्न

Report Shivi Singh
हरिद्वार। माँ सरस्वती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादराबाद में 16 मार्च से देव संस्कृति विश्वविद्यालय का सात दिवसीय विशेष शिविर चल रहा है जहां शिविर के छठवें व सातवें दिन समापन कर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस विशेष शिविर में यज्ञ, योगाभ्यास, स्वच्छता अभियान, बौद्धिक सत्र व सामाजिक जागरूकता सत्र, सांस्कृतिक संध्या तथा पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया।
इन कार्यक्रमों के अवसर पर विश्वविद्यालय कुलसचिव बलदाऊ देवांगन एवं विश्वविद्यालय के डीन संकायाध्यक्ष प्रो. ईश्वर भारद्वाज, डीन स्कूल ऑफ योग हेल्थ प्रो.सुरेश वर्णवाल, एच.आर. ऑफिसर डॉ.अश्विनी शर्मा एवं एवं अन्य अधिकारियों ने शिविर में सभी स्वयंसेवियों को स्नेहाशीष एवं मार्गदर्शन प्रदान किया।
साथ ही शिविर के सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवियों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अंत मे एनएसएस कैम्प के समन्वयक डॉ.उमाकांत इन्दौलिया ने शिविर की सफलता के लिए आने वाले सभी अतिथियों, पदाधिकारियों, सभी कार्यक्रम अधिकारियों व सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं साथ ही शिविर स्थल के ओनर दयानन्द चौहान व अमित चौहान को भी सम्मानित कर धन्यवाद दिया गया।