लाजपतराय महाविद्यालय में पाँच दिन के ओरिएंटेशन प्रोग्राम का सफलतापूर्वक समापन

Report News1up
गाजियाबाद। लाजपतराय महाविद्यालय में आयोजित शिक्षकों व विद्यार्थियों की गुणवता संवर्धन के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम की पांच दिवसीय श्रृंखला का अंतिम व अति महत्वपूर्ण दिन रहा।
आईक्यूएसी व कम्प्यूटर विभाग के साथ समन्वय द्वारा वाणिज्य विभाग ने आज की श्रृंखला को सफलतापूर्वक इनोवेटिव टीचिंग लर्निंग पेडागोजी एंड टूल्स विषय पर आयोजित किया। आईटीएस मोहन नगर में बीसीए विभाग की चेयरपर्सन डॉ. विदुषी सिंह मुख्य वक्ता रहीं।
गूगल फार्म, गूगल क्लास रूम तथा गूगल शीट जैसे कई आवश्यक आईटी टूल्स आज का विषय रहे, जिन्हें विस्तार से प्रमुख वक्ता द्वारा बहुत स्पष्टता के साथ समझाने का प्रयास किया गया। आईक्यूएसी कोर्डिनेटर डॉ. नीरज तिवारी द्वारा सांइस विषय के आईटी टूल्स के विषय में भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर तथा कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. चेतना मिश्रा ने की। सह संयोजिका श्रीमती अपर्णा जैन कार्यक्रम की मुख्य कार्यवाहक रहीं। प्रोग्राम समन्वयक डॉ. ज्योति गुप्ता, श्रीमती भावना शर्मा टेक्निकल कन्ट्रोलर रहीं।
प्राचार्य प्रो. उदय प्रताप सिंह ने आधुनिक शिक्षण परिवेश में प्रौद्योगिकी के उपयोग को अतिमहत्वपूर्ण बताया। संचार को सुलभ बनाने का अति महत्वपूर्व स्रोत बताते हुए उन्होंने प्रोग्राम आयोजकों तथा प्रमुख वक्ता को बधाई दी। राजेश कुमार शर्मा, डॉ. नेहा गुप्ता. डॉ. कल्पना, डा. मधु गुप्ता, राजीव यादव, सम्पूर्ण कॉमर्स विभाग तथा अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। विद्यार्थियों को आज के विषय पर आयोजित प्रोग्राम द्वारा महाविद्यालय ने उन्हें आधुनिक परिवेश के अनुरूप बनाने का सराहनीय कार्य किया।
कार्यक्रम के चीफ पैट्रन डॉ. एसडी कौशिक द्वारा महाविद्यालय परिवार, आईक्यूएसी समिति, आयोजक कॉमर्स विभाग तथा सभी सहयोगियों तथा विद्यार्थियों को कार्यक्रम की सफलता का श्रेय दिया गया। राजीव यादव ने संपूर्ण श्रृंखला के दौरान आयोजक टीम का पूर्ण उत्साहवर्धन किया। डॉ. मधु गुप्ता तथा श्रीमती रेनू त्यागी, वोकेशनल इंस्टीट्यूट हेड संपूर्ण श्रृंखला में डॉ. भावना गर्ग, डॉ. ज्योति गुप्ता, डॉ.प्रगति जौहरी, डॉ. आदित्य वर्मा, डॉ. पूजा विजय निमेय, आंचल कुमारी तथा समस्त अन्य विभाग सदस्यों के साथ दिशा निर्देशन में व्यक्तिगत रूप से सहयोगी रहीं।
भविष्य में भी ऐसे सराहनीय कदम महाविद्यालय परिवार एनईपी-2020 के सफल संचालन हेतु तथा महाविद्यालय के विद्यार्थियों की लगाने हेतु लेता रहेगा। इसी संकल्प के साथ महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा संगोष्ठी को संपूर्ण सफल घोषित किया गया।