Latest

मिस श्रेणी में संजना राजपूत ने मिस यूनिवर्स इंडिया-2023 का ताज अपने नाम किया

0
0
0

एसके स्टार इवेंट्स द्वारा यूनिवर्स इंडिया-2023 का आयोजन

नोएडा के एएसपीएएम. स्कॉटिश स्कूल में किया गया

Report Shivi Singh

नोएडा। सोनिया खटाना, संदीप गोस्वामी और प्रिया प्रजापति द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश के कोने कोने से आए मॉडल्स ने अपने रैंप वॉक और अदाओं से सबका मन मोह लिया । उन्होंने बताया कि सभी टैलेंटेड बच्चों को प्रथम मंच देना और उनको आगे बढ़ाना ही उनका उद्देश्य है और आगे भी वो इसी तरह के कार्यकर्म लाते रहेगें। कार्यक्रम में मिस्टर सक्षम चावला ने बेहतरीन एंकरिंग की।

मुख्य सेलिब्रिटी चीफ गेस्ट बिग बॉस फेम शबीना कौनडायल शो का मुख्य आकर्षण रहीं और उन्होंने सभी प्रतियोगीयो को पुरस्कार वितरण व विजेता को ताज पहनाया ।

चीफ गेस्ट के तौर पर गाजियाबाद महानगर प्रभारी ( भाजपा नेता ) संजय तितोरिया व रेडक्रॉस गाजियाबाद सभापति सुभाष गुप्ता भी वहां उपस्थित रहे और उन्होंने मॉडल के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की ।

मिसेज दर्शन अग्रवाल, मिस प्रिया, मिस करिश्मा विदावत को एसके स्टार इवेंट्स-2023 का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इंटरनेशनल जूरी पैनालिस्ट मिस्टर सिद्धेश जाधव, मिस्टर हर्ष, मिसेज यशोदा कलेशकर और मिसेज जयलक्ष्मी बाई, मिसेज साधना कुंवर, जिया पांडे, अमिता यादव, प्रियंका जैसवाल, ज्योति शर्मा ने सभी प्रतिभागियों की योग्यता का आकलन करते हुए निष्पक्ष निर्णय किया।

किड्स श्रेणी में प्रियांशी विजेता रही। मिस श्रेणी में संजना राजपूत ने मिस यूनिवर्स इंडिया-2023 का ताज अपने नाम किया और मिस यूनिवर्स इंडिया टीन धनवी अग्रवाल रही। प्रथम उपविजेता मिस शिल्पा कश्यप और द्वितीय उपविजेता मिस सोनल प्रिया रही ।

मिस्टर श्रेणी में सभी प्रतियोगियों को अपनी काबिलियत से पीछे छोड़ते हुए जम्मू से सिद्धार्थ शर्मा मिस्टर यूनिवर्स इंडिया 2023 और राघव मिस्टर प्लस साइज विजेता रहे । प्रथम उपविजेता मिस्टर भवानी सिंह और द्वितीय उपविजेता मिस्टर अर्श कामरान को चुना गया।

मिसेज श्रेणी मे थाने से स्नेहल वाडेकर मिसेज इंडिया 2023 रही। मुंबई से पायल शर्मा लोटिया मिसेज यूनिवर्स इंडिया 2023 की विजेता रही। मिसेज अर्चना चौबे को प्रथम उपविजेता और ब्रांड एम्बेसडर चुना गया। द्वितीय अपविजेता मोनिका शर्मा रही।

सेलिब्रिटी गेस्ट में अनिल अरोड़ा, प्रीति खन्ना, जगपाल गुज्जर, कमल शर्मा , सुमित प्रताप सिंह जी ने भी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पूरे कार्यक्रम की कोरियोग्राफी श्रेया गुप्ता ने सुनियोजित तरीके से बहुत ही मेहनत और लगन के साथ निभाई ।

डिजाइनर सचिन राजपूत ने अपना स्पेशल कांसेप्ट मंच पर बड़ी ही सुंदरता से प्रस्तुत किया जिसने सबका मन मोह लिया। शो की शो ओपनर प्रीति खन्ना और किड्स में शो की शोस्टॉपर मिस मनप्रीत कौर, गौरी गौर,  कंचन तिशावर, मिसेज पूनम, मिस्टर रोशन और किड्स में सौजन्य पांडे रहे।

ड्रेस डिजाइनर मिस्टर फरमान खान ने मेल परिधान और इमरान राजपूत व काजल अग्रवाल ने अपने आकर्षक डिजाइन किए हुए गाउन फीमेल मॉडल्स को पहनाकर मंच पर प्रस्तुत किए। ज्वैलरी डिजाइनर मोनिका श्रीवास्तव की हैंडमेड ज्वैलरी ने मॉडल्स की सुंदरता में चार चांद लगा दिए।

मेकअप टीम में निशा बानीवाल ( जन्नत मेकओवर )  टीम और ज्योति वैध मेकओवर ने बेहतरीन मेकअप किया। टीम मेम्बर शहजाद खान,  अरुण शर्मा, शालू और अंशिका ने शो को सफल बनाने में सहयोग किया। शो की फोटोग्राफी राजा राजपूत, अभिषेक मित्तल और तरुण शर्मा (गुनहगार) ने की।

वीआईपी गेस्ट में रेडक्रॉस गाजियाबाद सभापति सुभाष गुप्ता, निहाल सिंघल,  प्रशांत जैसवाल, काजल छिब्बर,  पुनीत गुप्ता,  अलका शर्मा, अमित सोम,  अंजू शर्मा,  सुनीता विडावत,  प्रथम जीत सिंह,  निशा तनवानी, सत्यवीर कौर, नूतन अग्रवाल,  तृप्ति कक्कड़, पवन सक्सेना, रविषेक कुमार, ऋतु गुप्ता, मिस किरण ठाकुर, सचिन नामदेव भी अंत तक उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!