भाजपा को हराने के लिए बसपा जरुरी है : मायावती

Report News1up
लखनऊ। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश। बैठक में प्रदेश के सभी 75 जिलों के पार्टी अध्यक्षों के साथ बैठक की, और राजनीतिक घटनाक्रमों पर गहन समीक्षा की करते हे निकाय चुनाव में तन-मन-धन से जुटने के निर्देश दिए।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि यूपी में समस्याओं से करोड़ों लोग त्रस्त हैं।बसपा ही एक मात्र आशा की किरण है। उम्मीदवारों का चयन सोच-समझकर करने के निर्देश दिए। चुनाव जीतने के लिए मुस्तैदी जरूरी है। कहा कि महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी को सरकार महत्व नहीं दे रही है।
सरकार देशहित में कार्य करे तो बेहतर, गरीबी-महंगाई-बेरोजगारी से गांवों के हालात खराब है। ,अब स्थायी नौकरी लोगों के लिए दूर का सपना हो गया है। दलित समाज बीएसपी के साथ हमेशा खड़ा रहा है।
बीएसपी विरोधी दुष्प्रचार से सभी को बचना है। निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर बीजेपी कटघरे में है। समाजवादी पार्टी भी पूरी तरह बैकफुट पर है। सपा ने कांशीराम के नाम को भुनाने की पैंतरेबाजी शुरू कर दी है। सपा का इतिहास सभी लोगों के सामने है। सपा को कभी माफ नहीं किया जा सकता। भाजपा को हराने के लिए बसपा जरूरी है।