Latest

उजाला समिति ने गोद ली हुई बेटियों की फीस जमा कराई

0
0
0

Report News1up

गाजियाबाद। सर छोटू राम किसान इंटर कॉलेज और गिन्नी देवी मैं पढ़ने वाली बेटियों की उजाला समिति ने फीस जमा कराई।

कक्षा 10th में मनु महेश जो शाहपुर मोटा की रहने वाली है 11th में प्रीति कक्षा 12th में प्रिया और संजना B.A में आ चुकी है इन सभी बेटियों की फीस जमा कराएं अध्यक्ष डॉक्टर नीलम शर्मा ने कहा बेटियों के शिक्षित होने का मतलब दो परिवार का शिक्षित होना बेटियां शिक्षित होगी तो परिवार, समाज और देश को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभा पाएंगे।

संगठन मंत्री रितु गुप्ता ने कहा आगे बढ़ने के लिए हौसलों की उड़ान होनी चाहिए कोई ना कोई तो आता ही है किसी की हेल्प करने के लिए बेटियों की फीस जमा कराने में समिति सदस्य उषा शर्मा, कमलेश, अरुणिमा त्यागी, डॉक्टर नीलम शर्मा, रितु गुप्ता, डॉ अभिनव जुनेजा, और वर्षा रोहतगी ,आदि का सहयोग रहा उजाला समिति ने कस्तूरबा गांधी स्कूल में काम करने वाला वर्कर हरेंद्र के बेटे की किताब खरीद कर सहायता की बसंतपुर सैंथली विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ नीतू शर्मा ने बताया कि हरेंद्र अपने बच्चों की किताबें नहीं खरीद पा रहा है स्कूल के अध्यापकों ने संस्था का विशेष आभार व्यक्त किया।

डॉ नीतू शर्मा ने कहा कि आपकी वजह से बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट आई है शालिनी मेम और रेनू मेम ने कहा कि आपकी हेल्प की वजह से इन बच्चों की पढ़ाई नहीं रुकी है इन बेटियों की सौभाग्य की बात है उनकी अध्यापक सीमा, रश्मि चौधरी विभा ,रेनू ,शालिनी रमा ममता उपस्थित रहे उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!