दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) पर भीषण हादसा, छह की मौत दो घायल

रांग साइड से आ रही स्कूल बस से तेज रफ्तार कार की टक्कर से हादसा
गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर थाना क्रॉसिंग क्षेत्र में तिगरी मोड़ से राहुल विहार के सामने मंगलवार सुबह 6 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा रॉन्ग साइड से आ रही स्कूल बस से तेज रफ्तार टीयूवी गाड़ी टकराने से हुआ। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
https://youtu.be/xAcE_Nzk29E
सुबह दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर मेरठ की तरफ से टीयूवी गाड़ी आ रही थी। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र के राहुल विहार पर एक स्कूल बस गलत दिशा से आ रही थी। रॉन्ग साइड आ रही स्कूल बस से तेज रफ्तार टीयूवी गाड़ी टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और मौके पर 6 लोग नरेंद्र, अबिता, हिमांशु, दीपांशु, वंशिका व एक अन्य की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला।
पुलिस ने बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। खास बात यह है कि घटना से जुड़ा सीसीटीवी भी सामने आया है। दुर्घटना की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मृतकों के शवों को कार को काट कर निकाला गया। बताया जा रहा है कि सभी लोग मेरठ में मवाना क्षेत्र के रहने वाले थे और कार से खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे थे। घटना के बाद वहां जाम लग गया।