Latest

GDA OSD गुंजा सिंह के नेतृत्व में गरजा पीला पंजा

0
0
0

भिककनपर में पीले पंजे से फिर अवैध निर्माण पर कार्यवाही

गाजियाबाद में आज फिर विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध रूप से बना रहे अस्पताल के ऊपर बुलडोजर के द्वारा कार्रवाई कराई है,दरअसल जॉन 2 की प्रभारी गुंजा सिंह( OSD) ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से बन रहे अस्पताल को जमींदोज कर दिया है।

सूचना के अनुसार भीखनपुर के पास अवैध कॉलोनी में बिना नक्शे के ही अस्पताल संचालक धड़ल्ले से अवैध निर्माण को कर रहा था। अस्पताल संचालक को पहले ही विकास प्राधिकरण के द्वारा सूचना दे दी गई थी कि जिस इलाके में अस्पताल को बनाया जा रहा है वह अवैध कॉलोनी के बीच में है।

इसके बावजूद भी संचालक के हौसले बुलंद रहे और वह निर्माण को कर रहा था।

आज ओएसडी गुंजा सिंह ने टीम के माध्यम से इस इलाके में ड्राइव चलाई साथ ही अवैध अस्पताल के आसपास के इलाके में अवैध निर्माण पर पीले पंजे के द्वारा कार्रवाई कराई है।

आपको अवगत करा दे की अब से 2 महीने पहले भी भीखनपुर के इसी जगह पर अवैध निर्माण पर OSD गुंजा सिंह के द्वारा कॉलोनाइजरों के ऑफिस से लेकर बन रहे कुछ अवैध निर्माण पर कार्रवाई कराई थी।

 

अवैध निर्माण की शिकायत थी, टीम के साथ मौके पर निरीक्षण किया गया। अवैध निर्माण ध्वस्त कराया गया। साथ ही सड़क भी निकाली गई।

-गुंजा सिंह OSD

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!