Latest

हमें भीड़ न दिखाएं, भीड़ इधर भी है : डॉ. उदिता त्यागी

0
0
0

सीएम को ज्ञापन में कहा, हमारी भीड़ सड़कों पर उतरी तो ना आपकी भीड़ बचेगी और ना आपका तंत्र

NEWS 1 UP

मुजफ्फरनगर। संयुक्त हिंदू मोर्चा के बैनर तले कई हिंदू संगठनों के लोगों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर दो दिन पूर्व बुढ़ाना कस्बे में एक आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में हजारों की तादाद में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सड़कों पर एकत्रित होने एवं कुछ लोगों द्वारा पथराव करने की घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को सौंपा।

स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती ट्रस्ट की राष्ट्रीय महासचिव डॉ. उदिता त्यागी भी ज्ञापन सौंपने के लिए गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर पहुंची। डॉ. उदिता त्यागी ने कहा कि बुढाना में एक बच्चे ने कोई पोस्ट कर दी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन बहुत सारे लोगों ने सड़क जाम कर उपद्रव मचाया, उसके विरोध में हमने ज्ञापन दिया है और हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहना चाहते हैं कि ना हम सीरिया में रहते हैं ना अफगानिस्तान में रहते हैं, जिस तरह भीड़ इकट्ठी कर हमें डराया जा रहा है तो हम कहना चाहते हैं की भीड़ दूसरी तरफ भी बहुत ज्यादा है और जिस दिन वह भीड़ सड़कों पर आएगी तो आपकी ना भीड़ बचेगी और ना आपका तंत्र।

इसे भी पढ़ें:  एक नरसिंहानंद की हत्या विश्व के हर हिन्दू को नरसिंहानंद बना देगी : महामंडलेश्वर नवलकिशोर दास जी महाराज

संयुक्त हिंदू मोर्चा के संस्थापक मनोज सैनी, राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन, हिंदू क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम पाल, शिवसेना प्रदेश महासचिव डॉक्टर योगेंद्र शर्मा, कृष्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, हिंदू जागरण मंच के जिला सहसंयोजक पंकज भारद्वाज, शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा, हिंदू शक्ति दल अध्यक्ष अक्षय शर्मा, शिवसेना मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी, गोरख सेवा समिति अध्यक्ष रविंद्र नायक, हिंदू स्वाभिमान अध्यक्ष राजू सैनी, विश्व हिंदू पीठ जिला अध्यक्ष बसंत कश्यप, शिवसेना मंडल महासचिव राजेश कश्यप, साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी, स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती ट्रस्ट की राष्ट्रीय महासचिव डॉ. उदिता त्यागी सहित कई हिंदू संगठन के पदाधिकारी ज्ञापन देने में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!