# NOIDA : ऑपरेशन प्रहार के तहत मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 75 तस्कर गिरफ्तार

कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में पुलिस द्वारा नशे से बच्चों और युवा पीढ़ी को बचाएं जाने के उद्देश्य से ऑपरेशन प्रहार 2 चलाया गया था। तीनो जोन में डीसीपी के नेतृत्व में एक साथ लगभग 700 से अधिक स्थानों, स्कूलों, विश्वविद्यालयों के आस-पास लगभग 100 से अधिक टीमें, जिसमें 500 पुलिसकर्मी, नागरिक पुलिस, पांच प्लाटून पीएसी, 27 टीमें एंटी रोमियो, स्वाट टीम, कमांडो टीम और एंटी नारकोटिक्स शामिल थी।अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने बताया कि कुछ दिनों से मिल रही सूचनाओं के आधार पर गोपनीय तरीके से छानबीन के बाद कई टीमें लगाई गई थीं। तीनों जोन की टीमों की पुलिस उपायुक्त नोएडा, सेंट्रल नोएडा व ग्रेटर नोएडा के द्वारा ब्रीफिंग की गई थी।
डीपीसी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान के नेतृत्व में नॉलेज पार्क, ऐच्छर, कस्बा कासना, कस्बा बिलासपुर, कस्बा रबूपुरा, कस्बा जेवर, कस्बा जारचा, कस्बा दादरी, स्कूल, कॉलेज, मार्किट व मैट्रो स्टेशन के आसपास पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर कुल 24 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 24.15 किलोग्राम अवैध गांजा, स्मैक की पुडिया, ई-सिगरेट व रोलिंग पेपर बरामद की गई। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि नशे के सौदागरों पर आगे भी इसी तरह की कार्रवाई होती रहेगी। स्कूलों कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और झुग्गियों में छापेमारी के लिए एक अन्य ऑपरेशन के अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही फिर से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।