महासम्मेलन को लेकर वकीलों में जोश, लाठीचार्ज को लेकर आक्रोश
गाजियाबाद न्यायालय परिसर में 16 नवबर को होगा अधिवक्ताओं का महासम्मेलन
सभी जिलों की एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल होंगे महासम्मेलन में, वकीलों का धरना जारी रहा
NEWS 1 UP
गाजियाबाद। गाजियाबाद जिला जज के कोर्ट रूम में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में चल रहे वकीलों का आंदोलन लगातार जारी है। यही नहीं कई जिलों की बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी गाजिबाद पहुंचे और बार कार्यकारिणी से मुलाकात कर अपना समर्थन दिया। प्रयागराज हाईकोर्ट में गाजियाबाद के प्रशासनिक जज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बार पदाधिकारियों को मुलाकात के लिए बुलाया है। एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने प्रयागराज गया हुआ है।
वृहस्पितावार को न्यायालय परिसर के बार सभागार में कार्यकारिणी की बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. शबनम खान की अध्यक्षता में हुई। इसका संचाल कनिष्ठ उपाध्यक्ष कपिल त्यागी ने किया।
बैठक में तय किया गया कि 15 नवंबर शुक्रवार को सूबे के प्रत्येक जिला न्यायालय, तहसील बार, टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गााजियाबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के साथ घटित घटना के विरोध में प्रांगण में धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके अतिरिक्त 16 नवंबर को महा सम्मेलन की तैयारी गाजियाबाद बार एसोसिएशन करेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संघर्ष समिति में शामिल 22 जनपदों के अधिवक्ता कार्यक्रम के मुताबिक अपने अपने मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे तथा कार्य से विरत रहेंगे। तय किया गया कि जब तक बार एसोसिएशन की मांगें नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बृहस्पतिवार को धरने पर कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने संबोधित भी किया।
बता दें कि गत 29 अक्तूबर को गाजियाबाद के जिला न्यायालय में जिला जज और वकीलों के बीच नोकझोंक हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने वकीलों पर लाठी चार्ज कर उन्हें तितर-बितर किया था। इस दौरान अधिवक्ताओं को चोटें भी लगी थी। साथ ही इस मामले में वकीलों के खिलाफ दो रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी, तभी से वकील हड़ताल पर हैं। यही नहीं 22 जिलों के अधिवक्ताओं की संघर्ष समिति की बैठक भी गाजियाबाद में हुई थी। जिसमें आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया था। साथ ही जिला जज के तबादले व निलंबन की मांग पूरी न होने तक आंदोलन व कार्य बहिष्कार निर्णय लिया था।
गाजियाबाद कांड को लेकर आज भी न्यायिक कार्यों से रहे विरत अधिवक्ता
सहारनपुर। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश के आह्वान पर आज भी विरोध दिवस मनाते हुए न्यायिक कार्यो से विरत रहे तथा जल्द ही मामले का कोई हल नहीं निकलने की स्थिति में आंदोलन की रणनीति बनाने की भी चेतावनी दी।
गौरतलब है कि गाजियाबाद में जिला जज की कोर्ट में 29 अक्तूबर को किए गए लाठीचार्ज के विरोध में हड़ताल पर चल रहे वकीलों के तेवर आज और भी तल्ख हो गए। दीवानी कचहरी के सभागार में आयोजित सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन की कार्य कारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज होना देशभर के अधिवक्ताओं को अपमान है जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान महासचिव निशान्त त्यागी, अभय सैनी, अरविंद शर्मा, दीपक चौधरी, जमाल साबरी, योगेश कुमार काम्बोज, संदीप पुण्डीर, सचिन सैनी, गौरख शर्मा, नीतिन शर्मा, सौरभ जैन, रमन गुप्ता, उदय जैन, राव मौ खालिद आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।