Latest

वकीलों की बेमियादी हड़ताल, सभी पूर्व बार अध्यक्ष बैठेंगे क्रमिक अनशन पर

0
0
0

गाजियाबाद जिला जज के कोर्ट रूम में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों की पूर्ण रूप से हड़ताल जारी रहेगी
प्रदेश के सभी जिलों की बार कार्यकारिणी से मंगलवार को काम से विरत रहने की गई अपील
29 नवंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट पर प्रदेश के सभी जिलों के अधिवक्ता प्रदर्शन करेंगे

NEWS 1 UP

गाजियाबाद। गाजियाबाद जिला जज के कोर्ट रूम में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को भी वकीलों की हड़ताल रही। वकीलों की हड़ताल मांगे नहीं माने जाने तक जारी रहेगी। इस बाबत शाम को बार कार्यकारिणी की अहम बैठक अध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में हुई और इसका संचालन बार सचिव अमित नेहरा ने किया। बैठक में आंदोलन को लेकर कई प्रस्तावों पर मुहर लगी।

29 नवंबर को हाईकोर्ट पर वकील करेंगे प्रदर्शन

इसमें 16 नवंबर को हुए महासम्मेलन में शिरकत करने आए अलग अलग राज्यों के अधिवक्ता तथा उत्तर प्रदेश से 82 जिलों से आए अधिवक्ताओं का महासम्मेलन को सफल बनाने में योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया। यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि 29 अक्तूबर को निहत्थे अधिवक्ताओं पर जिला जज के कोर्ट रूम में हुए लाठी चार्ज के विरोध में सभी जनपदों के अधिवक्ताओं से कल 19 नवंबर को अपने अपने जनपदों में विरोध प्रदर्शन करेंगे, इसके लिए अपील की गई है। कल मंगलवार से गाजियाबाद बार एसोसिएशन के नेतृत्व में सभी पूर्व अध्यक्ष क्रमिक अनशन पर सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक बैठेंगे। आंदोलन के लिए आगे की रणनीति भी तय की जाएगी। यह भी प्रस्ताव पास किया कि 29 नवंबर को हाईकोर्ट पर प्रदर्शन के लिए प्रदेश के सभी अधिवक्ता प्रयागराज में बार कौंसिल के कार्यालय पर एकत्र होंगे। इनका नेतृत्व गाजियाबाद बार एसोसिएशन करेगी ।

मांगे नहीं माने जाने तक पूर्णरूप से रहेगी हड़ताल

कार्यकारिणी में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि जब तक बार एसोसिएशन की मांगें नहीं मानी जाती तब तक पूर्ण रूप से हड़ताल और कार्य से विरत रहेंगे।
मांगों में जिला जज के स्थानांतरण के साथ निलंबन किए जाने, लाठी चार्ज का आदेश देने वाले पुलिस अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज होने, वकीलों पर की गई एफआईआर वापस लेने, घायल वक्ताओं को मुआवजा देने, मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई।

येेे  था मामला

बता दें कि गत 29 अक्तूबर को गाजियाबाद के जिला न्यायालय में जिला जज और वकीलों के बीच नोकझोंक हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने वकीलों पर लाठी चार्ज कर उन्हें तितर-बितर किया था। इस दौरान अधिवक्ताओं को चोटें भी लगी थी। साथ ही इस मामले में वकीलों के खिलाफ दो रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी, तभी से वकील हड़ताल पर हैं।

यही भीपढ़ें :ऐतिहासिक रही वकीलों की महापंचायत, आंदोलन को लेकर रही भ्रम की स्थिति

मोदीनगर में वकीलों ने हड़ताल जारी रखने का किया ऐलान

-शनिवार को रजिस्ट्री कार्य बंद रखने का लिया फैसला

मोदीनगर। बार एसोसिएशन मोदीनगर की सोमवार को आहूत की गयी बैठक में प्रत्येक सप्ताह शनिवार को रजिस्ट्री का कार्य बंद रखने का निर्णय लिया गया, साथ ही ग्रामीण न्यायालय, तहसील के सभी न्यायालयों में अनिश्चितकालीन हडताल जारी रख कार्य से विरक्त रहने पर सहमति बनी।
बार एसोसिएशन एसोसियेशन मोदीनगर की आयोजित हुई बैठक का संचालन सचिव सौरभ मुदगल ने किया। इस मौके पर एसोसिएशन ने तीन प्रस्ताव पारित किये, जिसमें तहसील के सभी न्यायालयों में अनिश्चितकालीन हडताल जारी रखने का निर्णय लिया गया ओर प्रत्येक शनिवार को रजिस्ट्री कार्यालय बंद रखने पर सहमति बनी। साथ ही बार एसोसिएशन गजियाबाद व सदर तहसील  बार एसोसिएशन के लिये गये निर्णय पर भी अपना समर्थन जारी रखने का निर्णय हुआ।

बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं में प्रेमवीर राठी, कुलदीप बंसल, अजीत कुमार, अजय राठी, विनोद तेवतिया, राजकुमार त्यागी, जगवीर सिंह, प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर शर्मा, तेजवरी सिंह, अनुराग गुप्ता, उमेश शर्मा, जयप्रकाश बंसल, सचिन दीक्षित, वेदप्रकाश शर्मा, राजकुमार गुप्ता, धीरज कौशिक, जगपाल सैनी, सुनील तेवतिया, राकेश कुमार आदि थे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!