बार एसोसिएसन के प्रतिनिधिमंडल ने सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील कपिल सिब्बल को मुलाकात कर दी जानकारी
जिला जज के कोर्ट रूम में लाठी चार्ज किए जाने के मामले में वकीलों ने आंदोलन को लेकर तेवर किए सख्त
आंदोलन को लेकर जल्द ही वकीलों का प्रतनिधिमंडल चीफ जस्टिस से कर सकता है मुलाकात!
कचहरी में वकीलों का बेमियादी क्रमिक अनशन लगातार है जारी
NEWS 1 UP
गाजियाबाद। गत 29 अक्तूबर को जिला जज के कोर्ट रूम में नोक झोंक के बाद निहत्थे वकीलों पर लाठी चार्ज किए जाने को लेकर वकीलों अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही।गत चार नवंबर से चल रहे आंदोलन को लेकर बार एसोसिएसन ने गठित आंदोलन संघर्ष समिति के साथ बैठक की। आंदोलन संघर्ष समिति आंदोलन की रणनीति तय करेगी। इसके तहत बुधवार को धरनास्थल पर चैंबर 750 से चैंबर 1000 तक के वकील धरनास्थल पर रहेंगे तथा इनमें से 11 सदस्य क्रमिक अनशन पर रहेंगे।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि जब तक निहत्थे वकीलों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किए जाने के मामले में जिला जज अनिल कु मार दशम का निलंबन अथवा ट्रांसफर करने, लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों व पुलिसजनों पर एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही नहीं की जाती तब तक वकीलों की बेमियादी कमलबंद हड़ताल जारी रहेगी तथा सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य के विरत रहेंगे। इसके अतिरिक्त पश्चिमी यूपी के 22 जिलों के बार एसोसिएशनों से भी शुक्रवार को अपने अपने जिलों में धरना प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया।
प्रस्ताव पारित किया गया कि बार एसोसिएशन के निर्देशों की अवेहलना करने वाले अधिवक्तओं की पांच साल के लिए सदस्यता रद्द की जाएगी। उनके इलाके के पार्षद व प्रधान को लिखित सूचना दी जाएगी और ढोल बजाकर उनके घर के पास मुनादी की जाएगी। यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि जिले के तहसील संघ लोनी, मोदीनगर व सदर के अधिवक्ता रजिस्ट्री कार्य के विरत रहेंगे।
बताया गया कि गठित 51 सदस्यीय आंदोलन समिति में अधिवक्ता स्नेह कु मार त्यागी, वीनित भारद्वाज, निर्भय जैन, शरद शर्मा को भी शामिल किया गया है। इसके साथ संघर्ष समिति की दो टीमें बनाई गई हैं। इनमें एक सतर्कता टीम रहेगी, इनमें समीर नबाव, शैंकी बड़गुजर, रोहित गोला, निर्भय जैन, इमरान, अमित राणा, इस्तकबाल, कपिल त्यागी, दीपांशु त्यागी, अंकित मित्तल, कमल किशोर व अनिल भड़ाना को शामिल किया गया है। ये टीम बार एसोसिएशन के विरूद्ध क्रियाकलापों में लिप्त वकीलों की जांच कर बार एसोसिएशन को सूचित करेगी। दूसरी टीम इलेक्ट्रानिक मीडिया रहेगी, इसमें सुमित देशबंधु, अखिल त्यागी, विजय गौड़, विश्वास त्यागी, नितिन त्यागी व वरूण त्यागी शामिल रहेंगे, ये आंदोलन की रील व फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर वायरल कर जन जन तक आंदोलन का संदेश पहुंचाने का काम करेंगे।
बता दें कि 29 अक्तूबर को जिला जज से नोकझोंक के बाद वकीलों पर लाठीचार्ज किया गया था। इसके बाद से बार एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर बेमियादी स्ट्राइक शुरू कर दी थी।