सुप्रीम कोर्ट पर प्रदर्शन कर चीफ जस्टिस को सौंपा जाएगा ज्ञापन
जिला जज के कोर्ट रूम में लाठी चार्ज किए जाने के मामले में वकीलों ने मान-सम्मान के संघर्ष को लेकर भरी हुंकार
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों मेंं 14 नवंबर को लोक अदालत का किया जाएगा बहिष्कार
लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में वकीलोें की बेमियादी हड़ताल 32वें दिन भी जारी
news1up
गाजियाबाद। गत 29 अक्तूबर को जिला जज के कोर्ट रूम में नोक झोंक के बाद निहत्थे वकीलों पर लाठी चार्ज किए जाने को लेकर वकीलों की अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही।
गत चार नवंबर से चल रहे आंदोलन को लेकर बार एसोसिएसन ने गठित आंदोलन संघर्ष समिति के साथ बैठक में कई मुद्दोें पर चर्चा की गई। शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के जिलों के अतिरिक्त फिरोजाबाद, दिल्ली का डेलीगेशन यहां गाजियाबाद बार एसोसिएशन के धरने पर सम्मलित हुआ। बाहरी जिलों से आए अधिवक्ताओं ने मान-सम्मान के संघर्ष को अनवरत जारी रखने को कहा जब तक वकीलों की मांगे पूरी नहीं की जाती। कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने आंदोलन को लेकर तीखे बयान दिए। कई वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने धरने को संबोधित करते हुए आंदोलन मजबूत बनाने के लिए सुझाव दिए।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि जब तक निहत्थे वकीलों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किए जाने के मामले में जिला जज अनिल कु मार दशम का निलंबन अथवा ट्रांसफर करने, लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों व पुलिसजनों पर एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही नहीं की जाती तब तक वकीलों की बेमियादी कमलबंद हड़ताल जारी रहेगी तथा सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य के विरत रहेंगे। इसके अतिरिक्त पश्चिमी यूपी के 22 जिलों के बार एसोसिएशनों ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है।
14 दिसंबर को होने वाली लोक अदालत का बहिष्कार
बार एसोशिएसन ने शुक्रवार को प्रस्ताव पारित किया कि चार नवंबर से बेमियादी हड़ताल जारी रहेगी। यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि जिले के तहसील संघ लोनी, मोदीनगर व सदर के अधिवक्ता रजिस्ट्री कार्य के विरत रहेंगे। साथ ही पश्चिमी यूपी के 22 जिलो में भी 14 दिसंबर को होने वाली लोक अदालत का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। प्रस्ताव यह भी रहा कि गाजियाबाद बार एसोसिएशन सुप्रीम कोर्ट पर प्रदर्शन कर मुख्य न्यायाधीश को 29 अक्तूबर को हुई घटना के संदर्भ में कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपेंगे।
बता दें कि 29 अक्तूबर को जिला जज से नोकझोंक के बाद वकीलों पर लाठीचार्ज किया गया था। इसके बाद से बार एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर बेमियादी स्ट्राइक शुरू कर दी थी।
वकील व बैनामा लेखकों ने काम काज ठप रख दिया धरना
मोदीनगर। जिला बार एसोसियेशन की ओर से अधिवक्ताओं के साथ लाठी चार्ज को लेकर जारी आंदोलन का मोदीनगर तहसील के अधिवक्ताआें के साथ बैनामा लेखको की अोर से आंदोलन को पूर्ण समर्थन हैं। जिसके तहत शुक्रवार को भी वकीलो वबैनामा लेखको ने काम काज ठप्प कर धरना प्रदर्शन किया। वही सोमवार को रजिस्ट्री कार्यालय खोले जाने को लेकर वकीलों व बैनामा लेखको के बीच शनिवार को रणनीति बनाने का फैसला किया गया।
तहसील बार एसोसिएशन,अधिवक्ता राजस्व एंव सिविल बार एसोसियेशन सहित वकीलो के संगठनो की एक बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई,जिसमें गत 29अक्टूबर को गजियाबाद कचहरी परिसर में वकीलो पर हुयें लाठी चार्ज को लेकर जारी आंदोलन का बैनामा लेखको की ओर से रजिस्ट्री कार्य बंद कर दिये गये समर्थन को सराहा गया।
इस बैठक में दस्तावेज लेखक एसोसियेशन के अध्यक्ष योगेश कुमार त्यागी एडवोकेट ने सात दिसंबर तक अधिवक्ताओं के काम काज ठप्प रखने के ऐलान के साथ ही अपने संगठन की ओर से भी रजिस्ट्री कार्य बंद कर धरने का समर्थन किया। वही सोमवार को रजिस्ट्री कार्यालय खोला जाये या नही, इसे लेकर रणनीति बनाने के लिये शनिवार को बैठक करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अरूण चौधरी, नरेश अमराला, दिनेश चौहान, देवांश गुप्ता, पवन कुमार कोरी, सचिन दीक्षित, गिरीश कुमार, सुधीर वशिष्ठ, राजकुमार गुप्ता, सारिका नेहरा, अमित नेहरा, विशाल शर्मा, श्यामवीर सिंह, सुमित शर्मा, लोकेद्र कुमार, मोहित नेहरा आदि थे।