सोमवार को दोे अधिवक्ता दो दिवसीय क्रमिक अनशन पर बैठे
जिला जज के कोर्ट रूम में लाठी चार्ज किए जाने के मामले में वकीलों का मान-सम्मान के लिए बेमियादी धरना 36वें दिन भी जारी
मंगलवार को सभी चैंबर, वेंडर व स्टांप विक्रेता बंद रखेंगे अपना कामकाज
सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता से वार्ता के बाद तय की जाएगी आगामी रणनीति
NEWS1UP
गाजियाबाद। गत 29 अक्तूबर को जिला जज के कोर्ट रूम में नोक झोंक के बाद निहत्थे वकीलों पर लाठी चार्ज किए जाने को लेकर वकीलों की अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल सोमवार 9 दिसंबर को भी जारी रही।
बार एसोसिएशन का बेमियादी धरना वकीलों की मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा। कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने आंदोलन को लेकर तीखे बयान दिए। कई वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने धरने को संबोधित करते हुए आंदोलन मजबूत बनाने के लिए सुझाव दिए।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि जब तक निहत्थे वकीलों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किए जाने के मामले में जिला जज अनिल कु मार दशम का निलंबन अथवा ट्रांसफर करने, लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों व पुलिसजनों पर एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही नहीं की जाती तब तक वकीलों की बेमियादी कमलबंद हड़ताल जारी रहेगी।
सोमवार को अधिवक्ता संजय गांधी और राहुल कु्मार कोको क्रमिक अनशन पर बैठे, मंगलवार को भी दोनों अधिवक्ता क्रमिक अनशन पर रहेंगे।
प्रस्ताव में यह भी तय किया गया कि मंगलवार को चैंबर 151 से चैंबर 400 तक के सभी अधिवक्ता धरना स्थल पर मौजूद रहेंगे। यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि जिले के तहसील संघ लोनी, मोदीनगर व सदर के अधिवक्ता रजिस्ट्री कार्य के विरत रहेंगे। यह भी तय किया गया कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल से वार्ता कर
आगामी रणनीति तय की जाएगी ।
बता दें कि 29 अक्तूबर को जिला जज से नोकझोंक के बाद वकीलों पर लाठीचार्ज किया गया था। इसके बाद से बार एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर बेमियादी स्ट्राइक शुरू कर दी थी।
———