December 22, 2024
Latest

आंदोलनरत अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी रहेगा जारी

0
0
0

जिला जज के कोर्ट रूम में लाठी चार्ज किए जाने के विरोध में वकीलों का बेमियादी धरना 37वें दिन भी जारी
 बुधवार को सभी चैंबर, वेंडर व स्टांप विक्रेता बंद रखेंगे अपना कामकाज
-आंदोलन की रणनीति को लेकर मंच से वक्ताओं ने चलाए शब्दों के तीखे बाण

NEWS1UP

गाजियाबाद। गत 29 अक्तूबर को जिला जज के कोर्ट रूम में नोक झोंक के बाद निहत्थे वकीलों पर लाठी चार्ज किए जाने को लेकर वकीलों की अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल मंगलवार 10 दिसंबर को भी जारी रही।

बाहरी अधिवक्ताओं का किया जाएगा विरोध

बार एसोसिएशन का कहना है कि बेमियादी धरना वकीलों की मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा। कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने आंदोलन के दौरान कुछ वकीलों द्वारा गुपचुप तरीके से कामकाज किए जाने की भर्त्सना की। कई वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने धरने को संबोधित करते हुए आंदोलन मजबूत बनाने के लिए सुझाव दिए। साथ ही कहा बाहरी वकीलों व दिल्ली के वकील यहां आंदोलन के दौरान कामकाज करने के लिए आते हैं तो उनको सबक सिखाया जाए।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि जब तक निहत्थे वकीलों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किए जाने के मामले में जिला जज अनिल कु मार दशम का निलंबन अथवा ट्रांसफर करने, लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों व पुलिसजनों पर एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही नहीं की जाती तब तक वकीलों की बेमियादी कमलबंद हड़ताल जारी रहेगी।

संजय गांधी और राहुल कु्मार कोको क्रमिक अनशन पर

मंगलवार को अधिवक्ता संजय गांधी और राहुल कु्मार कोको क्रमिक अनशन पर बैठे और आज बुधवार को दोनों अधिवक्ता क्रमिक अनशन पर रहेंगे। प्रस्ताव में यह भी तय किया गया कि मंगलवार को चैंबर 401 से चैंबर 660 तक के सभी अधिवक्ता धरना स्थल पर मौजूद रहेंगे। यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि जिले के तहसील संघ लोनी, मोदीनगर व सदर के अधिवक्ता रजिस्ट्री कार्य के विरत रहेंगे। यह भी बताया कि मंगलवार देरशम सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल से चीफ जस्टिस के आंदोलन के संबंध में वार्ता करेंगे। मगर क्या वार्ता हुई या नहीं, इसका खुलासा नहीं हो सका। वार्ता के बाद ही आगामी रणनीति तय की जाएगी।
बता दें कि 29 अक्तूबर को जिला जज से नोकझोंक के बाद वकीलों पर लाठीचार्ज किया गया था। इसके बाद से बार एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर बेमियादी स्ट्राइक शुरू कर दी थी।
———

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!