Latest

गाजियाबाद में निर्माणाधीन ओवर हेड टैंक की शटरिंग गिरने से आठ मजदूर घायल 

0
0
0

NEWS1UP

गाजियाबाद। मुरादनगर क्षेत्र स्थित उखलारसी कॉलोनी में शमशान घाट परिसर में रविवार को निर्माणाधीन ओवर हेड टैंक (पानी) की टंकी की शटरिंग गिर गयी। इसमें छह से अधिक मजदूर दबकर घायल हो गए।


एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब 14 मजदूर काम कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया और घायल मजदूरों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। मौके पर नगर पालिका जल निगम व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। घायल मजदूरों में बरेली निवासी विनोद, सत्येंद्र, वीरेश, बदायूं के राहुल, दिनेशं, रिंकू, आदेश, शाहजहापुंर निवासी, सूरजपाल हैं।


उन्होंने बताया कि उखलारसी कॉलोनी में श्मशान घाट परिसर जल निगम द्वारा एक ओवरहेड टैंक बनाया जा रहा है। टैंक के निर्माण को लेकर शटरिंग लगाई गई है। रविवार की सुबह निर्माणाधीन पानी की टंकी की शटरिंग गिरने से मलबे में कुछ लोग दब गए। सूचना पर थाना मुरादनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन चलाया। यहां पर कार्यरत कुल 14 मजदूरों में से घायल सभी 08 मजदूरों को निकालकर सीएचसी अस्पताल भेजा, जहां डाक्टरों ने उन्हें संजय नगर अस्पताल रेफर कर दिया।

डाक्टर ने एक व्यक्ति की हेड इंजरी होने की वजह से गंभीर हालत बताई है। बाकी सब खतरे से बाहर हैं। मौके पर जानकारी मिली है कि ये निर्माणाधीन टंकी जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनायी जा रही थी। इसके बारे में और भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!