Latest

काशीपुर में कोरोना को लेकर प्रशासन आया अलर्ट मूड में

0
0
0

रिपोर्ट – रफी ख़ान

काशीपुर /उत्तराखंड :- प्रदेश की सियासी गर्माहट के बीच प्रदेश में कोरोना का ग्राफ तेजी से अपना असर दिखा रहा है,लगातार बड़ रहे रेपिड पॉजिटिव मरीजों की तादाद के इजाफे ने स्वास्थ महकमे के माथे पर चिंता की लकीरें बड़ा दी है।

इस मामले को लेकर काशीपुर प्रशासन भी अलर्ट मूड में पहुंचकर रेपिड टेस्ट के दायरे को बड़ा कर कोरोना को कंट्रोल करने में जुटा हुआ है आज इस मामले में जब हमारी टीम ने जायज़ा लिया और कोवीड 19 के क्षेत्रीय नोडल अधिकारी अमरजीत सिंह से बात की तो उन्होंने विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कोरोना का ग्राफ बड़ना चिंताजनक है

लेकिन स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर हम पूरी तरह से हालत पर नजरें गड़ाए हैं और साथ ही हमने जांच के दायरे को बड़ाने और ज़्यादा से ज़्यादा लोगो के वेक्सिनेशन डोज़ लगाने में तेज़ी ले आए हैं उम्मीद है हम क्षेत्र में कोरोना पर अंकुश लगाने में सफल रहेंगे।

 

हमारे पोर्टल पर विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें, मोo 7055208000,8936937861

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!