ब्रेजा कार चालक ने स्कूटी सवार बहनों को घसीटा, हालत गंभीर, एक की मौत

न्यूज1यूपी संवाददाता
-राजनगर एक्सटेंशन में हुआ दिल्ली जैसा रोड हादसा, हिरासत में चालक
हिन्ट संवाददाता
गाजियाबाद। देश की राजधानी दिल्ली में हुआ दिल दहला देने वाला रोड हादसा गाजियाबाद में रविवार को हुआ। यहां नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में ब्रेजा कार के चालक ने स्कूटी सवार दो बहनों को टक्कर मार दी जिसके बाद उनकी स्कूटी कार के अगले हिस्से में फंस गई और दोनों बहन काफी दूरी तक घिसटती हुई चली गई। हादसे में जहां दोनों बहन गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बहनों को अस्पताल पहुंचाया। चालक पुलिस हिरासत में है और पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है। देरशाम अस्पताल में मनीषा ने दम तोड़ दिया
ग्राम अटौल नगला के मोहनपुर में रहने वाली दो बहन मनीषा और मेघा रविवार को स्कूटी से जा रही थी। जैसे ही वह राजनगर एक्सटेंशन की एवीएस सोसाइटी के सामने पहुंची तो उन्हें ब्रेजा कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिसके बाद स्कूटी कार के आगे वाले हिस्से में फंस गई और दोनों बहन काफी दूरी तक भी घिसटती हुई चली गई। आसपास के लोगों ने घटना देखी तो शोर मचाया। इसके बाद चालक ने गाड़ी रोकी और लोगों ने उसे पकड़कर मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों बहनों की हालत गंभीर है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार चालक को पकड़ लिया गया है उसका नाम बबलू त्यागी निवासी वीवीआईपी सोसाइटी राजनगर एक्सटेंशन है। उधर, महिलाओं की पहचान हो जाने के बाद हादसे की जानकारी पुलिस ने उनके परिजनों को दी। जिस पर परिजन अस्पताल पहुंचे।