हाईकोर्ट के वकील से कॉल कर मांगी 10 लाख रुपए की रंगदारी

रिपोर्ट :-काशवी
रकम न मिलने पर दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा
गाजियाबाद। हाईकोर्ट के वकील से कॉल करके 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। रकम न मिलने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़ित ने बताया कि जैसे ही मैंने कॉलर की रिकॉर्डिंग करनी चाही तो उसने फोन काट दिया। रंगदारी के लिए धमकी भरा कॉल आने से जहां अधिवक्ता और उसका परिवार डरा सहमा है, वहीं मसूरी थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई में लगी है।
थाना मसूरी क्षेत्र के गंगापुरम में रहने वाले पीड़ित अधिवक्ता गौरव सिंह तोमर ने बताया कि वह उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अधिवक्ता है। सोमवार से शुक्रवार तक इलाहाबाद रहते हैं, जबकि शनिवार और रविवार गाजियाबाद आ जाते हैं। पत्नी और बच्चे गंगापुर में ही रहते हैं। बताया कि उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। जिसे रिसीव किया गया तो कॉलर ने डासना जेल के कैदी अमित के बारे में पूछा। जिस की जमानत मैंने कराई थी। कॉलर ने कहा कि तुमने अमित की जमानत गलत करा दी। उसने गमन किया है।
आरोप है कि कॉलर अमित से दस लाख रुपये दिलाने के लिए कहा। रकम न मिलने पर धमकाते हुए कहा की हाईकोर्ट की वकालत खत्म कर दूंगा। अधिवक्ता ने बताया कि जैसे ही उन्होंने कॉलर की रिकॉर्डिंग करनी चाही तो उसने फोन काट दिया। उधर, धमकी भरा कॉल आने के बाद अधिवक्ता और उनके परिजनों के होश उड़ गए।
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात कॉलर के खिलाफ रंगदारी मांगने से संबंधित धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और नंबर को ट्रेस कर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।