Latest

मलेशिया चयन प्रतियोगिता में गाजियाबाद के खिलाड़ियों ने 3 मेडल जीते

0
0
0

रिपोर्ट:-Kashvi

मेरठ में आयोजित इंडो एलीट कराटे डू प्रतियोगिता में गाजियाबाद के पंकज शर्मा व श्रेय सक्सेना 3 मेडल जीतने में कामयाब रहे

ग़ाज़ियाबाद:-आशीहारा ग़ाज़ियाबाद कराटे उतर प्रदेश के महासचिव रेन्शी तरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 वां इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन मलेशिया के कुआलालंपुर में 23 से 25 जून 2023 तक किया जा रहा है जिसके लिए इंडिया टीम का सेलेक्शन प्रक्रिया मेरठ के एस्ट्रोन कॉलेज में आयोजित किया गया था। जिसमें उत्तर प्रदेश के साथ हरियाणा, पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, राजस्थान आदि राज्यों के 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें गाजियाबाद आशीहारा कराटे के 2 खिलाड़ी पंकज शर्मा ने कुमिते इवेंट सीनियर वर्ग के 60 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीता वहीं श्रेय सक्सेना ने सब जूनियर वर्ग के काता व कुमिते इवेंट में कांस्य पदक जीता।
उक्त चयन प्रतियोगिता का आयोजन शिहान अमित गुप्ता , दिल्ली ओलंपिक के अध्यक्ष शिहान दीपक अग्रवाल, मेरठ ओलंपिक के अध्यक्ष पवन गोयल, शिहान सुनील कुमार, शिहान दिनेश कुमार, शिहान दिलीप कश्यप के द्वारा किया गया था।

प्रतियोगिता में 2 इवेंट काता व कुमिते के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!